MS Dhoni: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए सबसे बड़े मैच विनर साबित हुए थे. महेंद्र सिंह धोनी ने अपने बल्ले के दम से टीम इंडिया को कई ऐतिहासिक मुकाबले जीतने में अहम भूमिका निभाई थी.
ऐसे में आज हम आपको महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के द्वारा वनडे क्रिकेट में खेली गई एक ऐसी पारी से आपको अवगत कराने वाले है जिसमें उन्होंने 25 गेंदों पर ताबरतोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 120 रन ठोक दिए थे.
साल 2005 में श्रीलंका के खिलाफ दिखाया था अपना प्रचंड रूप
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने इंटरनेशनल लेवल पर अपने करियर की शुरुआत की साल 2004 में हुए बांग्लादेश दौरे पर की थी. साल 2005 में महेंद्र सिंह धोनी ने श्रीलंका के खिलाफ जयपुर के मैदान पर हुए एक वनडे मुकाबले में अपने करियर का हाई स्कोर 183 रन बनाया था. इस पारी की बदौलत भारतीय टीम से श्रीलंका को उस वनडे मुकाबले में 6 विकेट से मात दी थी. महेंद्र सिंह धोनी को 145 गेंदों पर नाबाद 183 रनों की पारी खेलने के चलते मुकाबले में मैन ऑफ़ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया था.
On 31 October, 2005.
MS Dhoni did keeping for 50 overs and then batted for next 46 overs scoring 183* with nobody scoring more than 39 from India. https://t.co/Mz00AS38wM pic.twitter.com/WDRa9xP2Qs— Aditi 🌷 (@ewww_aditii) January 17, 2024
बाउंड्री की मदद से महज 25 गेंदों पर ठोक दिए थे 120 रन
जयपुर के मैदान पर हुए इस मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी ने 15 चौके और 10 छक्कों की मदद से 25 गेंदों पर 120 रन बतौर लिए थे. महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी 183 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए श्रीलंका के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की थी. जिस कारण से आज भी कई क्रिकेट समर्थक महेंद्र सिंह धोनी इस पारी को उनके वनडे करियर की बेहतरीन पारी में से एक मानी जाती है.
इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी विनिंग सेलब्रेशन हुआ था वायरल
जयपुर के मैदान पर हुए इस वनडे मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी के विनिंग सेलिब्रेशन को भारतीय क्रिकेट समर्थक सालों तक याद करते है. महेंद्र सिंह धोनी ने मुकाबला जीतने के बाद ड्रेसिंग रूम की तरफ बल्ले को बन्दुक के समान पकड़कर उससे गोलियों के निकलने का इशारा किया था. जिसके चलते कई क्रिकेट समर्थक महेंद्र सिंह धोनी के इस विनिंग सेलिब्रेशन को आज तक याद करते है.