MS Dhoni

MS Dhoni: हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट के 2024 (Hong Kong Sixes 2024) संस्करण की शुरुआत 1 नवंबर से होनी वाली है. साल 2017 के बाद यह पहला मौका है जब यह टूर्नामेंट क्रिकेट कैलेंडर में वापसी कर रहा है. हांगकांग सिक्सेस (Hong Kong Sixes) टूर्नामेंट के लिए सेलेक्शन कमेटी ने रोबिन उथप्पा (Robin Uthappa) की अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड का चयन कर दिया है. हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट में अब तक टीम इंडिया (Team India) का प्रदर्शन काफी औसतन रहा है. ऐसे  में इस बार टीम इंडिया रोबिन उथप्पा की कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी.

इसी बीच हम आपको हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के द्वारा खेली गई एक ऐसी पारी के बारे में बताने वाले है जिसमें धोनी ने 450 की खतरनाक स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाए थे.

साल 2004 में धोनी ने टीम इंडिया के लिए खेला था हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट

MS Dhoni

टीम इंडिया (Team India) के लिए इंटरनेशनल लेवल पर अपना डेब्यू करने से पहले साल 2004 में हुए हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया था. उस टूर्नामेंट में टीम इंडिया को सभी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. जिस कारण से क्रिकेट समर्थकों को हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट का वो संस्करण कुछ खास याद नहीं है लेकिन बतौर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने भारतीय टीम के लिए उस संस्करण में सबसे अधिक रन बनाए थे.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ धोनी ने 8 गेंदों पर ठोके थे 36 रन

साउथ अफ्रीका के खिलाफ हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट (Hong Kong Sixes 2004) के 2004 के एडिशन में 23 वर्षीय महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni)  ने मात्र 8 गेंदों पर 5 छक्के और 1 चौके की मदद से 36 रनों की पारी खेली थी. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि महेंद्र सिंह धोनी अपनी पारी में इस दौरान आउट नहीं हुए थे.

हांगकांग सिक्सेस (Hong Kong Sixes) टूर्नामेंट के नियम ही कुछ इस प्रकार है कि कोई भी बल्लेबाज अपनी पारी में 31 रनों के आंकड़े को पार करता है तो उन्हें रिटायर होना पड़ता है और उसके बाद वो भारतीय बल्लेबाज केवल तब ही बल्लेबाजी करने मैदान पर दुबारा आ सकता है जब उसकी टीम के सभी खिलाड़ी आउट या रिटायर हो जाए.

हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट 2024 के लिए टीम इंडिया की स्क्वॉड

रॉबिन उथप्पा (कप्तान), जाधव, मनोज तिवारी, नदीम, गोस्वामी, स्टुअर्ट बिन्नी और भरत चिपली

यह भी पढ़े: IPL 2025 से पहले कोहली को लगा तगड़ा झटका, RCB को ट्रॉफी जिता सकने वाला खिलाड़ी चोटिल, 6 महीने के लिए क्रिकेट से दूर