MS Dhoni: टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. साल 2020 में संन्यास लेने के बाद से लेकर अब तक महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल क्रिकेट में प्रति वर्ष चेन्नई के लिए खेलते हुए नजर आ रहे है. इसी बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का संस्करण 19 फरवरी से हाइब्रिड मॉडल में पाकिस्तान और UAE में खेला जाएगा.
पाकिस्तान और UAE में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी से बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मुकाबले से करेगी लेकिन उससे पहले इंडियन क्रिकेट समर्थकों को महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने सरप्राइज़ देते हुए चैंपियंस ट्रॉफी से पहले आपके सामने एंट्री मार ली है.
चैंपियंस ट्रॉफी के ऐड शूट में नजर आए धोनी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) के संस्करण के शुरू होने में अब चंद दिनों का समय बाकि है. ऐसे में महेंद्र सिंह धोनी और स्टार स्पोर्ट्स ने साथ मिलकर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए प्रोमो शूट किया है. जिसके धोनी (MS Dhoni) एक क्रिकेट समर्थक के दिल का हाल बयान कर रहे है. ऐसे में महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) से पहले आपके टीवी और मोबाइल स्क्रीन पर एंट्री मार ली है.
MS DHONI IN CHAMPIONS TROPHY PROMO.🐐
– The Brand of Thala…..!!!! pic.twitter.com/YhzRQ16U9t
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 29, 2025
इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलेगी टीम इंडिया
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के संस्करण में टीम इंडिया रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में खेलेगी. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने इससे पहले हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खिताब अपने नाम किया था लेकिन बतौर कप्तान रोहित के लिए यह पहला मौका जब वो चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े ICC इवेंट में टीम इंडिया (Team India) के लिए कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में साल 2013 का संस्करण किया था अपने नाम
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में टीम इंडिया (Team India) ने अपना आखिरी खिताब साल 2013 में इंग्लैंड को फाइनल में मात देकर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में ही अपने नाम किया था. उससे पहले साल 2002 में टीम इंडिया और श्रीलंका जॉइंट विनर बनी थी. साल 2013 का चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतकर महेंद्र सिंह धोनी वर्ल्ड क्रिकेट के पहले कप्तान बने थे जिन्होंने तीनों ICC खिताब अपने नाम किया था.
यह भी पढ़े: गिल-अर्जुन की बहन से भी ज्यादा खूबसूरत है शर्मा जी की बहन, यहाँ देखें 10 सुंदर तस्वीरें