Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

Dhoni की CSK से होने के बावजूद 10 साल से इस खिलाड़ी के फूटे कर्म, आज तक नहीं कर पाया भारत के लिए टेस्ट डेब्यू

Dhoni की CSK से होने के बावजूद 10 साल से इस खिलाड़ी के फूटे कर्म, आज तक नहीं कर पाया भारत के लिए टेस्ट डेब्यू

Former CSK Bowler Deepak Chahar’s Test debut wait continues: भारत में क्रिकेट खेलने वाले हर क्रिकेटर का सपना भारतीय टीम के लिए खेलना होता है। करोड़ों में से कुछ का ही ये ड्रीम पूरा हो पाता है, जबकि बाकी संघर्ष ही करते रहते हैं। पहले के मुकाबले अब टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए कई मंच खिलाड़ियों के पास हैं, जिसमें से एक IPL भी है।

आईपीएल के माध्यम से कई खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के लिए खेला है और इसी में एक दीपक चाहर हैं, जो लीग में राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं।  दीपक के करियर को संवारने का काफी हद तक श्रेय दिग्गज एमएस धोनी को जाता है, जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कप्तानी करते हुए इस पेसर का बहुत ही ज्यादा मार्गदर्शन किया। इस बात को दीपक भी कई बार स्वीकार कर चुके हैं।

चाहर ने भारत के लिए वनडे और टी20 खेला है। एक समय वह नियमित रूप से भारतीय टीम में नजर आते थे लेकिन फिर इंजरी और खराब फिटनेस के कारण उनके इंटरनेशनल करियर को झटका लग गया। वहीं दाएं हाथ के इस गेंदबाज को अभी तक भारत के लिए टेस्ट खेलने का मौका भी नहीं मिला है।

CSK के लिए खेल चुके दीपक चाहर का टेस्ट डेब्यू का इंतजार जारी

CSK के लिए मैच के दौरान दीपक चाहर

हर खिलाड़ी की तरह दीपक चाहर का भी सपना टेस्ट खेलने का है लेकिन यह अभी तक पूरा नहीं हो सकता है। भुवनेश्वर कुमार के बाद से टेस्ट में भारत को कोई दूसरा स्विंग गेंदबाज नहीं मिला है। सीमित ओवरों के फॉर्मेट में दीपक ने काफी हद तक भुवनेश्वर की कमी को पूरा किया था लेकिन टेस्ट में अभी तक उन्हें मौका नहीं मिला है। इसके पीछे कई कारण हैं और सबसे बड़ी वजह उनकी खराब फिटनस तथा इंजरी हिस्ट्री है।

दीपक चाहर आईपीएल में कई बार चोटिल हो गए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए स्ट्राइक गेंदबाज की भूमिका में उन्होंने काफी अच्छा किया लेकिन कई बार इस पेसर की इंजरी की वजह से पांच बार की चैंपियन को खामियाजा भी भुगतना पड़ा। चाहर ने अभी भी हार नहीं मानी है और वह घरेलू क्रिकेट में रेड बॉल क्रिकेट खेल रहे हैं। मौजूदा समय में वह दलीप ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने अभी तक अपने फर्स्ट क्लास करियर में 53 मैचों में 150 विकेट झटके हैं।

हालांकि, 33 वर्षीय चाहर के लिए अब भारत की टेस्ट टीम में जगह बनाना थोड़ा मुश्किल ही नजर आ रहा है, क्योंकि टीम के पास कई अच्छे विकल्प मौजूद हैं। ऐसे में चाहर को अगर मौका हासिल करना है तो उन्हें दलीप ट्रॉफी के बाद, रणजी ट्रॉफी में भी कमाल करना होगा, तभी उनके लिए टेस्ट टीम के दरवाजे खुल सकते हैं।

दीपक चाहर के IPL और इंटरनेशनल करियर पर एक नजर

राजस्थान के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले दीपक चाहर ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2016 में राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स के साथ की थी। हालांकि, दो सीजन में चाहर को इस टीम में खेलने के ज्यादा मौके नहीं मिले लेकिन वह एमएस धोनी को प्रभावित करने में कामयाब रहे।

इसी वजह से 2018 के सीजन में बैन से वापसी करने के बाद ऑक्शन में सीएसके (CSK) ने दीपक पर दांव लगाया और लगातार खिलाया। हालांकि, 2025 के सीजन से पहले उन्हें रिलीज (CSK Released Deepak Chahar) कर दिया और अब वह मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं। दीपक ने आईपीएल में 95 मैचों में 88 विकेट चटकाए हैं।

सीएसके (CSK) के लिए आईपीएल 2018 में अच्छा करने के कारण दीपक को इसी साल वनडे और टी20 डेब्यू का भी मौका मिल गया। उन्होंने अपने करियर में अब तक 13 वनडे और 25 टी20 खेले हैं, जिसमें क्रमशः 16 और 31 विकेट झटके हैं। भारत के लिए दीपक ने अपना आखिरी मैच दिसंबर, 2023 में खेला था।

FAQs

दीपक चाहर IPL में कितनी टीम के खेल चुके हैं?
दीपक चाहर आईपीएल में 3 टीमों के लिए खेल चुके हैं।
टीम इंडिया के लिए दीपक चाहर ने कब डेब्यू किया था?
दीपक चाहर ने भारतीय टीम के लिए 2018 में डेब्यू किया था।

यह भी पढ़ें: Digvesh Rathi से हुई लड़ाई पर खुलकर बोले नितीश राणा, बताया किसकी थी गलती, कैसे शुरू हुई फाइट

 

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!