पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी (MS Dhoni) आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं धोनी ने इस टूर्नामेंट में खेले गए अभी तक के दोनों ही माचो में शानदार विकेट कीपिंग का प्रदर्शन करते हुए दो खिलाड़ियों को स्टंपिंग किया है।
धोनी की स्टंपिंग इतनी रफ्तार है कि बल्लेबाजों को कुछ भी समझ नहीं आ रहा है। एक तरफ जहां धोनी अपनी स्टंपिंग से सभी को प्रभावित कर रहे हैं तो वही बल्लेबाजी के दौरान यह निकले क्रमों में आते हैं। हाल ही में बैंगलुरु के खिलाफ खेले गए मुकाबले में एस धोनी नंबर 9 पर बल्लेबाजी के लिए आए थे।
9 नंबर पर बैटिंग के लिए आए MS Dhoni

बैंगलुरु के खिलाफ खेले गए मुकाबले में एमएस धोनी (MS Dhoni) नंबर 9 पर बल्लेबाजी के लिए आए थे और जब यह बल्लेबाजी के लिए मैदान में आए तो मैच पूरी तरह से बेंगलुरु की टीम जीत चुकी थी। बैंगलुरु के खिलाफ मुकाबले में एमएस धोनी, रवि चंद्रन अश्विन और सैम करन से भी नीचे बल्लेबाजी के लिए आए। हालांकि इस दौरान इन्होंने 16 गेदों में 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 30 रनों की पारी खेली थी। लेकिन जब तक इन्होंने अपना आक्रमक रुख अपनाया तब तक चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों से मुकाबला निकल चुका है। नंबर 9 पर बल्लेबाजी के लिए जाने के फैसले पर धोनी को ट्रोल भी किया जा रहा है।
इस वजह से धोनी कर रहे हैं निचले क्रम में बल्लेबाजी
हाल ही में एमएस धोनी (MS Dhoni) के प्रोग्राम का हिस्सा बने थे और इस दौरान इनसे नीचे के क्रमों में बल्लेबाजी करने को लेकर जब सवाल किया गया तो इन्होंने सभी सवालों का जवाब दिया। धोनी ने कहा कि, आईपीएल 2024 में मैं इसलिए निचले क्रम में बल्लेबाजी कर रहा था क्योंकि मैं चाहता था कि, टी20 वर्ल्डकप 2024 के पहले शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा अच्छी बैटिंग फॉर्म में आ जाएं।
यह बयान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने आईपीएल 2025 के शुरू होने के पहले दिया था और कहा जा रहा है कि, आईपीएल 2025 में भी एमएस धोनी युवा खिलाड़ियों को आगे बल्लेबाजी के लिए भेज रहे हैं। भारतीय टीम को आगामी समय में एशिया कप 2025 और टी20 वर्ल्डकप 2026 में हिस्सा लेना है। इसी वजह से युवा खिलाड़ी निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए तैयार रहें।
इसे भी पढ़ें – बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए भारत की ओपनिंग जोड़ी आई सामने, IPL के ये 2 स्टार्स करेंगे ओपन