MS Dhoni Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने काफी समय पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। लेकिन उन्होंने अभी तक आईपीएल को अलविदा नहीं कहा है।
हालांकि आईपीएल 2025 में वह आईपीएल से भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि एमएस धोनी (MS Dhoni) किस दिन अपना अंतिम मैच खेल संन्यास ले सकते हैं।
आईपीएल 2025 में संन्यास ले सकते हैं MS Dhoni
बता दें कि एमएस धोनी (MS Dhoni) को लेकर बीते कुछ सीजन से लगातार चर्चा चल रही है कि वह संन्यास ले सकते हैं। मगर अभी तक उन्होंने संन्यास नहीं लिया है। हालांकि आईपीएल; 2025 उनका लास्ट सीजन हो सकता है। हाल ही में वह एक टी शर्ट में दिखाई दिए थे, जिस पर कोड वर्ड में लिखा हुआ है “वन लास्ट टाइम” इससे मालूम चलता है कि आईपीएल सीजन 18 उनके आईपीएल करियर का लास्ट सीजन होने वाला है।
18 मई को खेल सकते हैं अपना लास्ट मैच
दरअसल, आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स ग्रुप स्टेज का अपना अंतिम मैच 18 मई को खेलने वाली है और अगर इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ्स में अपनी जगह नहीं बना सकी तो 18 मई को होने वाला मैच एमएस धोनी (MS Dhoni) के आईपीएल करियर का लास्ट मैच हो सकता है।
हालांकि अगर यह टीम प्लोऑफ में पहुंच जाती है तो धोनी का संन्यास आगे बढ़ता रहेगा। मालूम हो कि आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स अपना पहला मैच 23 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलते दिखाई देगी। वहीं इस सीजन का लास्ट मैच यानी फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा। तो देखना होगा कि आईपीएल 2025 के समाप्ति के साथ ही एमएस धोनी (MS Dhoni) के आईपीएल करियर का भी समापन होगा या नहीं।
कुछ ऐसा है एमएस धोनी का आईपीएल करियर
43 वर्षीय एमएस धोनी (MS Dhoni) के आईपीएल करियर की बात करें तो अब तक उन्होंने 264 मैच खेले हैं, जिसकी 229 पारियों में उनके बल्ले से 39.12 की औसत और 137.53 के स्ट्राइक रेट से 5243 रन निकले हैं। आईपीएल में उनके नाम 84* के बेस्ट स्कोर के साथ 24 अर्धशतक दर्ज हैं।