पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी (MS Dhoni) को सबसे शांत खिलाड़ियों में से एक माना जाता है और ये अधिकतर समय पर शांत ही दिखाई देते हैं। लेकिन आईपीएल के दौरान कई बार इन्हें आपा खोते हुए भी देखा गया है और इसी वजह से कहते हैं कि, आईपीएल में दवाब इतना अधिक रहता है कि, कैप्टन कूल भी कूल नहीं रह पाते हैं।
28 मार्च के दिन बैंगलुरु के खिलाफ चेन्नई के मैदान में खेले जा रहे मुकाबले में एमएस धोनी (MS Dhoni) को एक बार फिर से गुस्से में देखा गया और धोनी ने यह गुस्सा एक खिलाड़ी के कैच छोड़ने के ऊपर दिखाया था। गुस्से से उस खिलाड़ी को देखते हुए धोनी का वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
MS Dhoni के गुस्से का शिकार हुआ यह खिलाड़ी

एमएस धोनी (MS Dhoni) को बैंगलुरु के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में गुस्से में देखा गया और इस गुस्से की वजह से उन्हीं की टीम का एक खिलाड़ी है। दरअसल बात यह है कि, इस मुकाबले में रब रवींद्र जडेजा गेंदबाजी कर रहे थे तो बैंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने एक हवाई शॉट खेला और यह गेंद हवा में ही रह गई। उस वजत मिड ऑफ पर दीपक हुडा फील्डिंग कर रहे थे और उन्होंने रजत पाटीदार को जीवन दान दे दिया। यह एक बेहद ही आसान शॉट था और सभी को लग रहा था कि, दीपक आसानी से कैच पकड़ लेंगे। दीपक के कैच छोड़ने के बाद एमएस धोनी (MS Dhoni) इन्हें गुस्से से घूरते हुए दिखाई दे रहे थे।
— Pappu Plumber (@tappumessi) March 28, 2025
CSK की फील्डिंग ने किया सभी को निराश
बैंगलुरु के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में चेन्नई के फील्डर्स ने गेंद को न पकड़ने की कसम खाई थी। इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की फील्डिंग औसत दर्जे की थी और फील्डर्स ने कई मर्तबा खतरनाक सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट के कैच को ड्रॉप किया और इसके बाद बैंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार को भी जीवनदान दिया है। सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि, चेन्नई के फील्डर्स गेंद नहीं मछली पकड़ रहे हैं।
RCB ने चेन्नई को दिया बड़ा लक्ष्य
बैंगलुरु के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलुरु की टीम को साधी हुई शुरुआत मिली और सभी बल्लेबाजों की उपयोगी पारियों की मदद से टीम 197 रनों के बड़े स्कोर तक पहुँच पाई। अब् अगर चेन्नई को इस मुकाबले को अपने नाम करना है तो उन्हें अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी।
इसे भी पढ़ें – ‘भाई इंग्लैंड टेस्ट दूर है..’, CSK के खिलाफ टी20 में विराट कोहली ने खेला TEST, तो फैंस ने मीम्स बनाकर किया ट्रोल