ऋषभ पंत के बाई ऊँगली के भी बराबर नहीं है एमएस धोनी, कमेंट्री में आकाश चोपड़ा ने माही पर कसा तंज 1

ऋषभ पंत (Rishabh Pant): भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant)  ऐसे खिलाड़ी हैं, जो चुटकियों में मैच का रुख बदलने का नाम दम रखते हैं. खासकर टेस्ट क्रिकेट में वे भारत के लिए सबसे बड़े मैच विनर बन चुके हैं.

बता दें कि इस समय बांग्लादेश (IND vs BAN) की टीम 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत के दौरे है और इस श्रृंखला के जरिए पंत लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. पहले टेस्ट मैच के दौरान पंत ने वापसी की और तभी भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) पर तंज कस दिया.

Advertisment
Advertisment

2022 में आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट में नजर आए थे Rishabh Pant

दरअसल, साल 2022 के अंत में ऋषभ पंत का भयानक कार एक्सीडेंट हुआ था और वे इस दौरान बुरी तरह से घायल हो गए थे. इसके बाद वे लगभग डेढ़ सालों तक क्रिकेट से दूर रहे थे और फिर आईपीएल 2024 के जरिए क्रिकेट में वापसी की थी.

इसके अलावा पंत इससे पहले दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ ही खेलते हुए नजर आए थे. अब चेन्नई टेस्ट से उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ ही इस फॉर्मेट में वापसी की है और पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में खेलते हुए नजर आ रहे हैं.

ऋषभ पंत के बाई ऊँगली के भी बराबर नहीं है एमएस धोनी, कमेंट्री में आकाश चोपड़ा ने माही पर कसा तंज 2

आकाश चोपड़ा कसा धोनी पर तंज

दरअसल, भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच में पंत को नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया और जब पंत (Rishabh Pant) बैटिंग के लिए आए तो आकाश चोपड़ा ने उनकी तारीफ करते हुए धोनी पर तंज कस दिया.

Advertisment
Advertisment

कमेंट्री के दौरान बातचीत करते हुए चोपड़ा ने कहा कि “पंत भारत के इकलौते विकेटकीपर बैटर हैं, जिन्होंने SENA देशों में टेस्ट फॉर्मेट में शतक लगाया है. वरना भारत में कई बड़े-बड़े विकेटकीपर हुए हैं लेकिन वे टेस्ट में SENA में शतक नहीं लगा सके हैं.” बता दें कि यहां पर चोपड़ा ने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन उनका संकेत धोनी के लिए ही माना जा रहा है.

ऋषभ पंत ने SENA देशों में लगाए हैं शतक

दरअसल, सेना देशों में साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम शामिल है. पंत इन देशों में न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ शतक नहीं लगा सके हैं और बाकी सभी देशों में वे शतक लगा चुके हैं.

तो वहीं धोनी ने भारत के बाहर टेस्ट में सिर्फ पाकिस्तान के खिलाफ फैसलाबाद में एक शतक लगाया है लेकिन SENA देशों में वे एक भी शतक नहीं लगा सके हैं.

यह भी पढ़ें: रणजी खेलने लायक नहीं हैं ये भारतीय बल्लेबाज, लेकिन अगरकर-जय शाह की सेटिंग से कभी नहीं होता बाहर