CSK: आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन के ख़त्म होने के साथ ही सभी आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने आईपीएल 2025 के सीजन के लिए अपनी तैयारियों को शुरू कर दी है. अब तक बीसीसीआई (BCCI) के द्वारा औपचारिक तौर पर इस बात का ऐलान नहीं किया गया है कि एक फ्रेंचाइजी अधिकतम कितने खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है? इस चीज को अगर अलग रख दे तो सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी आईपीएल 2025 के ऑक्शन (IPL Auction 2025) के लिए विदेशी खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट कर रही है.
इसी कड़ी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की फ्रेंचाइजी ने भी नीदरलैंड क्रिकेट टीम के एक गेंदबाज को आईपीएल ऑक्शन 2025 (IPL Auction 2025) में अपने टीम स्क्वॉड में शामिल करने के लिए 40 करोड़ रूपये तक खर्च करने का सोचा है. अगर आप भी जानना चाहते है कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की फ्रेंचाइजी किस नीदरलैंड के गेंदबाज को करोड़पति बनाने का सोच रही है तो आपको नीचे दिए गए सेक्शन को देखना चाइये.
आर्यन दत्त को अपने टीम स्क्वॉड में शामिल कर सकती है CSK
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की फ्रेंचाइजी के लिए आईपीएल 2024 का सीजन कुछ खास नहीं रहा था और टीम ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की कप्तानी में प्लेऑफ स्टेज के लिए भी क्वालीफाई कर पाने में नाकाम रही थी. ऐसे में यह माना जा रहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) के सीजन के लिए बतौर विदेशी स्पिनर आर्यन दत्त को अपने टीम स्क्वॉड में शामिल करने का सोचा है.
जिस कारण से कुछ मीडिया रिपोर्ट्स यह भी दावा कर रही है कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की फ्रेंचाइजी इस खिलाड़ी को अपने टीम स्क्वॉड में शामिल करने के लिए 40 करोड़ रूपये तक खर्च कर सकती है.
आर्यन दत्त ने वर्ल्ड कप 2023 में किया था शानदार प्रदर्शन
आर्यन दत्त (Aryan Dutt) की बात करें वो नीदरलैंड की टीम के लिए गेंदबाजी की शुरुआत करते थे. आर्यन दत्त ने पूरे टूर्नामेंट में खेले 9 मुकाबलो में42.60 की औसत से गेंदबाजी करते हुए 10 विकेट झटके थे. इस दौरान आर्यन दत्त के ऑलराउंड प्रदर्शन के कारण नीदरलैंड (Netherlands) की टीम ने साउथ अफ्रीका को वर्ल्ड कप में मात दी थी. जिसके बाद से वर्ल्ड क्रिकेट में आर्यन दत्त का नाम काफी ट्रेंड होने लगा था.
ICC Cricket World Cup League में आर्यन दत्त के नाम है सबसे अधिक विकेट
आर्यन दत्त (Aryan Dutt) ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लीग में अब तक खेले 8 मुकाबलो में 16 विकेट हासिल किए है. आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लीग में अब तक खेले 8 मुकाबलो में आर्यन दत्त ने महज 16.12 की शानदार औसत से गेंदबाजी की है. जिस कारण से ऐसा माना जा रहा है कि आर्यन दत्त को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम अपने फ्रेंचाइजी में शामिल करने का फैसला कर सकती है.