MS Dhoni: भारतीय टीम को 3 आईसीसी ट्रॉफी जिताने वाले दिग्गज कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए एक ऐसा पोस्ट किया है, जिससे मालूम पड़ रहा है कि आईपीएल 2024 (IPL 2024) उनके करियर का आखिरी सीजन होने वाला है। ऐसे में काफी हद तक उम्मीदें हैं कि वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा बन सकते हैं। आइए जानने की कोशिश करते हैं कि सारा माजरा क्या है।
MS Dhoni ने किया संन्यास का ऐलान!
दरअसल, हाल ही में एमएस धोनी (MS Dhoni) ने अपने सोशल मीडिया अकॉउंट के जरिए एक पोस्ट साझा की थी और बताया था कि इस सीजन वह नए रोल में दिख सकते हैं। ऐसे में काफी आसार हैं कि आईपीएल 2024 चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान धोनी का आखिर सीजन हो सकता है। अगर ऐसा होता है तो वह आगामी टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को बतौर मेंटर ज्वाइन कर सकते हैं।
बतौर मेंटर टीम इंडिया को ज्वाइन कर सकते हैं एमएस धोनी
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 1 जून से होने वाला है, जहां भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के साथ खेलेगी। यह मुकाबला नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क में खेला जाएगा। आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए एमएस धोनी (MS Dhoni) बतौर मेंटर टीम इंडिया को ज्वाइन कर सकते हैं।
चूंकि उनकी कप्तानी में भारत 3 मेजर आईसीसी ट्रॉफी जीती है। ऐसे में उनका अनुभव भारत को एक बार फिर ट्रॉफी जीता सकता है। टीम इंडिया ने आखिरी आईसीसी ट्रॉफी 2013 में धोनी की कप्तानी में ही जीती थी।
एमएस धोनी का कप्तानी रिकॉर्ड
मालूम हो कि एमएस धोनी (MS Dhoni) एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके टीम में होने मात्र से कई खिलाड़ियों के प्रदर्शन में निखार आ जाता है। ऐसे में अगर वह टीम इंडिया को मेंटर के तौर पर ज्वाइन करेंगे तो भारतीय खिलाड़ियों की किस्मत जाग सकती है। धोनी की कप्तानी में भारत ने सबसे पहले साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप और फिर साल 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीता था।
उनके लीडरशिप में भारत को आखिरी आईसीसी ट्रॉफी 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में मिली थी। ऐसे में उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। साथ ही बीते टी20 वर्ल्ड कप उनकी मेंटरशिप में टीम इंडिया ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था।