MS Dhoni – दरअसल, क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। आपको बात दे लंबे समय से चल रही अटकलों के बीच अब यह साफ हो गया है कि टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सबसे बड़े स्टार एमएस धोनी (MS Dhoni) एक बार फिर मैदान पर उतरने वाले है।
असल में खबर है कि वे आईपीएल (IPL) 2026 में आखिरी बार पीली जर्सी पहनकर खेलते नजर आ सकते हैं। और फिर इसके बाद ही माही क्रिकेट के सबसे बड़े फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट से हमेशा के लिए संन्यास ले लेंगे। तो आखिर क्या है ये पूरा मामला आइये जानते है।
धोनी का आईपीएल 2026 रहेगा आखिरी
वैसे तो एमएस धोनी (MS Dhoni) को लेकर सालों से यही सवाल रहा है कि आखिर उनका आईपीएल (IPL) करियर कब खत्म होगा। क्यूंकि हर सीजन के बाद यह चर्चा तेज हो जाती है कि ‘क्या यह एमएस धोनी (MS Dhoni) का आखिरी टूर्नामेंट होगा?’
Also Read – कोच गंभीर की मेहरबानी से एशिया कप खेलने जाएंगे ये 3 खिलाड़ी, नहीं तो गली में खेलने लायक भी नहीं
लेकिन अब रिपोर्ट्स की मानें तो 44 साल की उम्र में भी एमएस धोनी (MS Dhoni) एक और सीजन खेलने को तैयार हैं और वे आईपीएल (IPL) 2026 में मैदान पर उतरकर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को छठी बार चैंपियन बनाने का सपना पूरा करना चाहते हैं। लिहाज़ा, उसके बाद ही वे संन्यास की घोषणा करेंगे।
View this post on Instagram
श्रीनिवासन की वापसी ने बदल दिया फैसला
दरअसल, इस फैसले के पीछे सबसे बड़ा कारण बना एन. श्रीनिवासन की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) में वापसी। श्रीनिवासन दोबारा चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के चेयरमैन बने हैं और उनके साथ एमएस धोनी (MS Dhoni) का रिश्ता हमेशा खास रहा है। ऐसे में शायद यही वजह है कि एमएस धोनी (MS Dhoni) ने खुद को एक बार और खेलने के लिए तैयार किया है। साथ ही बताया जा रहा है कि एमएस धोनी (MS Dhoni) अपने करीबी साथी की वापसी के बाद टीम को ऊंचाई पर छोड़कर जाना चाहते हैं।
आईपीएल 2025 में रहा निराशाजनक प्रदर्शन
याद दिला दे पिछले सीजन यानी आईपीएल (IPL) 2025 में एमएस धोनी (MS Dhoni) ने कप्तानी भी संभाली थी क्योंकि नियमित कप्तान रुतुराज गायकवाड़ चोट के कारण बाहर हो गए थे। हालांकि, इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा और टीम इतिहास में पहली बार अंक तालिका में सबसे नीचे (10वें स्थान) पर रही। और हो सकता है कि इसी कारण से एमएस धोनी (MS Dhoni) इस बार टीम को मजबूती देकर शानदार अंदाज में विदाई लेना चाहते हैं।
धोनी का आईपीएल रिकार्ड्स
साथ ही बता दे एमएस धोनी (MS Dhoni) ने आईपीएल (IPL) 2025 में 13 पारियों में 196 रन बनाए थे। जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 135.17 रहा था। हालांकि, बढ़ती उम्र के बावजूद उनका फिटनेस स्तर शानदार बना हुआ है। यही वजह है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और फ्रेंचाइजी दोनों ही मानते हैं कि एमएस धोनी (MS Dhoni) आईपीएल 2026 तक खेलने में सक्षम हैं।
संन्यास के बाद भी रहेंगे जुड़े
इसके अलावा यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि भले ही एमएस धोनी (MS Dhoni) बतौर खिलाड़ी संन्यास ले लेंगे, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से उनका नाता हमेशा बना रहेगा। संभव है कि वह मेंटॉर या डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट की भूमिका में टीम से जुड़े रहें।
एमएस धोनी – भारतीय क्रिकेट का अमर नाम है
और आखिर में याद दिला दें कि एमएस धोनी (MS Dhoni) पहले ही 15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। बात दे उन्होंने अपने करियर में 17,226 रन और 195 स्टंपिंग के रिकॉर्ड बनाए। और तो और हाल ही में उन्हें आईसीसी (ICC) हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है। लिहाज़ा, अब फैंस का इंतजार इस बात का है कि आईपीएल (IPL) 2026 में वे आखिरी बार ‘थाला’ को मैदान पर खेलते देखें।
Also Read – Cricket जगत से आई मातम की खबर, गंभीर बीमारी के चलते 61 साल की उम्र में दिग्गज क्रिकेटर का निधन