MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, जिन्होंने इंडिया को तीन आईसीसी ट्रॉफी जिताई वह लगभग हर जगह अपने बल्ले से एक अलग छाप छोड़ने दिखाई दिए। आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको उनके एक ऐसे ही पारी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें उन्होंने अपने ही स्टाइल में 128 रन बनाकर अपनी टीम को बेहतरीन जीत दिलाई।
रणजी में MS Dhoni ने किया कमाल

बता दें कि एमएस धोनी (MS Dhoni) के हम जिस पारी की बात कर रहे हैं यह पारी रणजी वनडे ट्रॉफी 2004 में देखने को मिली थी। 10 जनवरी को ईस्ट जोन, जमशेदपुर में हुए बिहार बनाम असम मुकाबले में बिहार की ओर से खेलते हुए असम के खिलाफ एमएस धोनी ने 144 गेंद में नाबाद 128 रनों की पारी खेली। इस बीच उन्होंने 13 चौके और दो छक्के जड़े। वह अंत तक टीके रहे और टीम को जीत दिलाई।
बिहार ने 6 विकेट से जीता था मैच

मालूम हो कि बिहार और असम क्रिकेट टीम के बीच हुए मुकाबले में असम क्रिकेट टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 271 रन बनाए थे, जिसके जवाब में बिहार ने 49.1 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 275 रन बनाकर 6 विकेट से मुकाबला जीत लिया। इस मुकाबले के प्लेयर ऑफ द मैच भी एमएस धोनी रहे।
यह भी पढ़ें: ‘उसके बिना नहीं जीत सकते….’ रविचंद्रन अश्विन ने अंतिम 2 ODI में इस भारतीय खिलाड़ी को जगह देने की उठाई मांग
कुछ ऐसा था मैच का हाल
जमशेदपुर में जब टॉप उछला तो वो गिरा असम के पक्ष में और असम के कप्तान ने पहले बैटिंग का निर्णय किया। उनका बैटिंग फर्स्ट का निर्णय काफी सही रहा। उनकी टीम ने 9 विकेट के नुकसान में निर्धारित 50 ओवरों में 271 रन बना डाले। इस दौरान पराग दास ने सबसे अधिक 85 रनों की पारी खेली। उनके अलावा वसंत सरवनन ने भी 74 रन बनाए। बिहार के लिए मिहिर दिवाकर और अंशुमन राज तीन-तीन विकेट लेने में सफल रहे।
272 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी बिहार क्रिकेट टीम ने अपना पहला विकेट 21 के स्कोर पर गंवा दिया। लेकिन एक छोर एमएस धोनी (MS Dhoni) टिके रहे और अन्य खिलाड़ियों के साथ बेहतरीन प्रदर्शन कर 49.1 ओवर में टीम को बेहतरीन जीत दिलाई। इस दौरान धोनी के 128 रनों के अलावा सुमित पांडा के 55 रन आए। सुमित ने भी नाबाद पारी खेली और टीम को विजई बनाया। इस दौरान पराग दास, मृगेन तालुकदार और किरण पवार एक-एक विकेट लेने में सफल रहे।
कुछ ऐसा है धोनी का करियर
उनके ओवरऑल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के इंटरनेशनल क्रिकेट में 538 मैचों में 17266 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 16 शतक और 108 अर्धशतक जड़े। उनका बेस्ट स्कोर 224 रन का रहा। उन्होंने 44.96 की औसत और 79.07 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए।