IPL 2025 के लिए धोनी की इन 3 खिलाड़ियों पर पैनी नजर, बकेट लिस्ट पर लिखा नाम, नीलामी में 40 करोड़ तक लुटाने को तैयार 1

एमएस धोनी (MS Dhoni): आईपीएल 2025 से पहले सभी फ्रैंचाइजी अपनी कमजोरियों को दूर करने के लिए मेगा ऑक्शन में उतरेंगी. दरअसल, इस साल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) मेगा ऑक्शन कराने की तैयारी कर रहा है और इसी कड़ी में टीम मालिकों के साथ बोर्ड ने हाल ही में एक बैठक भी की थी.

ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) अपनी टीम को मजबूत बनाना चाहेंगे. वे तीन ऐसे खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करना चाहेंगे, जो आने वाले सीजन में चेन्नई को चैंपियन बना सकें. इन खिलाड़ियों पर धोनी 40 करोड़ रुपए लुटाने के लिए भी तैयार हैं.

Advertisment
Advertisment

मार्कस स्टोइनिस को टीम में शामिल करना चाहेंगे MS Dhoni

ऑस्ट्रेलिया के स्टार आलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को चेन्नई किसी भी कीमत पर अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी. स्टोइनिस उनके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं क्योंकि चेन्नई मध्य क्रम में संघर्ष करती हुई नजर आ रही थी और ऐसे में वे टीम को मजबूती प्रदान कर सकते हैं.

स्टोइनिस फिलहाल लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा हैं और इस बात की पूरी सम्भावना है कि लखनऊ की टीम आईपीएल 2025 से पहले उन्हें रिलीज कर सकती है. ऐसे में धोनी (MS Dhoni) इस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करना चाहेंगे.

हेनरिक क्लासेन पर भी होगी MS Dhoni की नजर

IPL 2025 के लिए धोनी की इन 3 खिलाड़ियों पर पैनी नजर, बकेट लिस्ट पर लिखा नाम, नीलामी में 40 करोड़ तक लुटाने को तैयार 2

चेन्नई में फिलहाल विकेटकीपर की भूमिका एमएस धोनी (MS Dhoni) खुद निभा रहे हैं लेकिन उन्हें मिडिल ओवर में बड़े हिटर की जरुरत होगी. ऐसे में उनकी इस कमी को क्लासेन पूरी कर सकती हैं क्योंकि टीम के पास शिवम दुबे के अलावा अन्य कोई भी खिलाड़ी मध्य क्रम में नहीं है.

Advertisment
Advertisment

क्लासेन ने आईपीएल 2024 में अपने बड़े शॉट्स लगाने की क्षमता को दिखाया था और अब सभी टीमें उन्हें अपना हिस्सा बनाना चाहेंगी. हालाँकि, वे इस समय सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं और ये देखना दिलचस्प होगा कि हैदराबाद की टीम उन्हें रिटेन करती है या फिर नहीं.

जसप्रीत बुमराह को भी अपने साथ जोड़ना चाहेंगे MS Dhoni

भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस समय मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं लेकिन उनको लेकर मीडिया में तमाम तरह की रिपोर्ट्स लगातार सामने आ रही हैं. दरअसल, ऐसा माना जा रहा है कि हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाये जाने से बुमराह नाराज हैं और वे ऑक्शन में जाने का फैसला कर सकते हैं.

ऐसे में धोनी (MS Dhoni) इसका पूरा फायदा उठाना चाहेंगे और बुमराह को धोनी अपनी टीम में किसी भी कीमत पर शामिल करना चाहेंगे. हालाँकि, अब ये देखना दिलचस्प होगा कि मुंबई की फ्रैंचाइजी उन्हें अपनी टीम में रहने के लिए मना पाती है या नहीं.

यह भी पढ़ें: दूसरे ODI में बने 13 बड़े रिकॉर्ड्स, गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया ने कटाई नाक, बना गया इतिहास का शर्मनाक RECORD