MS Dhoni will be the head coach of India for the 2026 T20 World Cup, place for these 15 Indian players, Surya captain-Hardik vice-captain

2026 टी20 वर्ल्ड कप (2026 T20 World Cup): टीम इंडिया इस समय टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन है और उनकी निगाह अगली बार में भारत में होने वाले 2026 टी20 वर्ल्ड कप (2026 T20 World Cup) को जीतने पर होगी. टीम इंडिया अभी तक घर में होम टीम के टी20 वर्ल्ड कप में न जीतने के इतिहास को भी तोडना चाहेगी. इसलिए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को हेड कोच बनाया जा सकता है. ट्रॉफी जिताने के लिए एमएस धोनी से अच्छा विकल्प कौन हो सकता है. इसलिए बीसीसीआई धोनी को टीम के साथ जोड़ सकती है.

सूर्या बन सकते हैं 2026 T20 World Cup में कप्तान

2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत के हेड कोच होंगे एमएस धोनी, ये 15 भारतीय खिलाड़ियों को जगह, सूर्या कप्तान-हार्दिक उपकप्तान 1

Advertisment
Advertisment

आपको बता दें, कि 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव ही कर सकते है. सूर्या ने जब से कप्तानी संभाली है तब से टीम इंडिया उन के नेतृत्व में एक भी सीरीज नहीं हारी है और सूर्या की भी यही कोशिश रहेगी कि टीम इंडिया बिना कोई सीरीज हारें टी20 वर्ल्ड कप जीत जाये। हालाँकि सूर्या के कप्तान बनाने के बाद उनके बल्ले से इतने रन नहीं आ रहे है लेकिन जब तक टीम जीत रही है तब तक कोई चिंता की बात नहीं है.

हार्दिक पांड्या बन सकते हैं 2026 T20 World Cup में उपकप्तान

वहीँ टी20 वर्ल्ड कप के बाद से हार्दिक पांड्या से उपकप्तानी छीन ली गई थी लेकिन इस टूर्नामेंट के पहले उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें वापस से टीम का उपकप्तान बनाया जा सकता है. हार्दिक पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे है. हार्दिक ने न सिर्फ द्विपक्षीय सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है बल्कि टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में इस बार आलराउंडर खिलाड़ियों की भरमार देखने को मिल सकती है. टी20 क्रिकेट में आलराउंडर खिलाड़ियों की अहमियत बहुत होती है जिसकी वजह से उन्हें मौका दिया जा सकता है. वहीँ जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह की जोड़ी एक बार फिर से एक साथ देखने को मिल सकती है. क्योंकि बुमराह को टेस्ट क्रिकेट की वजह से टी20 क्रिकेट से आराम दिया गया था और वो सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट में खेलते है.

2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की संभावित टीम-

Advertisment
Advertisment

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, रियान पराग, शिवम् दुबे, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव

Also Read: 6,6,6,6,6,6….. शेफाली वर्मा ने मचाया कोहराम, गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए मात्र 31 गेंदों पर ठोक डाले 140 रन