MS Dhoni
MS Dhoni

पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) के बारे में कहा जाता है कि, इन्होंने कई खिलाड़ियों को अपनी कप्तानी में ग्रूम किया है और आज ये खिलाड़ी बड़े मंचों पर भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा चेन्नई के लिए खेलते हुए भी एमएस धोनी ने अपनी कप्तानी में कई खिलड़ियों को तैयार किया है और ये खिलाड़ी आज क्रिकेट की दुनिया में अपना मुकाम स्थापित कर रहे हैं। इन्हीं में से एक खिलाड़ी को टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर बतौर कप्तान भेजा गया है और ये खिलाड़ी लगातार कप्तान के तौर पर लगातार फेल हो रहा है।

MS Dhoni का चहीता खिलाड़ी हुआ फेल

Ruturaj Gaikwad

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने आईपीएल में चेन्नई के लिए खेलते हुए कई युवा खिलाड़ियों को तैयार किया है और इन्हीं में से एक खिलाड़ी हैं युवा बलेलबाज़ ऋतुराज गायकवाड़। ऋतुराज गायकवाड़ चेन्नई के कप्तान नियुक्त हो चुके हैं और आईपीएल में इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। इसके साथ ही अब इन्हें इंडिया ए की टीम की कमान सौंप दी गई है और ये ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया को लीड कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर ये लगातार एक्सपोज हो रहे हैं।

बुरी तरह से एक्सपोज हो रहे हैं ऋतुराज गायकवाड़

ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर इंडिया ए की कमान ऋतुराज गायकवाड़ संभाल रहे हैं और कप्तान व बल्लेबाज के तौर पर ये लगातार एक्सपोज हो रहे हैं। बतौर कप्तान ये पहले मैच को गवां चुके हैं। तो वहीं बल्लेबाजी की बात करें तो इन्होंने इस दौरे के पहले मैच की पहली पारी में 0 पर आउट हो गए थे और इसके बाद दूसरी पारी में इन्होंने 5 रन बनाए थे। जबकि सीरीज के दूसरे मैच की पहली पारी में इन्होंने बल्लेबाजी के दौरान ये सिर्फ 6 रन बनाने में सफल हो गए।

कुछ इस प्रकार का है ऋतुराज गायकवाड़ का करियर

अगर बात करें टीम इंडिया के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ के प्रथम श्रेणी करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 36 फर्स्ट क्लास मैचों की 61 पारियों में 42.67 की औसत से 2518 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 7 मर्तबा शतकीय और 13 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

इसे भी पढ़ें –6,6,6,6,4,4,4…. विराट कोहली के बचपन के दोस्त ने रणजी में मचाया गदर, खेली 343 रन की ऐतिहासिक पारी, तोड़े अपने जिगरी यार के ही रिकॉर्ड 

Advertisment
Advertisment

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...