टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी (MS Dhoni) ने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। लेकिन जब ये भारतीय टीम के कप्तान थे तो इन्होंने अपनी कप्तानी में कई खिलाड़ियों को ग्रूम किया था। अब जब ये सिर्फ आईपीएल में हिस्सा ले रहे हैं तो यहाँ पर भी ये खिलाड़ियों को तैयार कर रहे हैं।
एमएस धोनी (MS Dhoni) की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलने वाले एक युवा खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी में अपनी
बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है। इन्होंने बल्लेबाजी के दौरान सभी विरोधी गेंदबाजों की बराबर कुटाई की थी। इनकी बल्लेबाजी को देखने के बाद कहा जा रहा था कि, ये अब जल्द ही राष्ट्रीय टीम में शामिल हो सकते हैं।
MS Dhoni की टीम के युवा खिलाड़ी ने लगाया रनों का अंबार

टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी (MS Dhoni) चेन्नई की टीम के लिए खेलते हैं। इस टीम का नीलामी में हिस्सा बने खिलाड़ी नारायण जगदीसन ने एक मर्तबा रणजी ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया था। जगदीसन ने साल 2024 की रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु की तरफ से खेलते हुए चंडीगढ़ के खिलाफ 403 गेदों का सामना करते हुए 23 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 321 रन बनाए थे।
इस प्रकार रहा मुकाबले का हाल
अगर बात करें साल 2024 के रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु और चंडीगढ़ के दरमियान खेले गए मैच की तो इस मैच में चंडीगढ़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चंडीगढ़ की पहली पारी 111 रनों पर सिमट गई, इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी तमिलनाडु की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 610 रन बनाते हुए अपनी पारी घोषित कर दी। चंडीगढ़ ने मैच की तीसरी पारी में 206 रन बनाए और तमिलनाडु ने मैच को पारी और 293 रनों से अपने नाम कर लिया।
कुछ इस प्रकार का है क्रिकेट करियर
अगर बात करें युवा भारतीय बल्लेबाज नारायण जगदीसन के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 49 प्रथम श्रेणी मैचों की 73 पारियों में 48.49 की औसत से 3152 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 10 मर्तबा शतकीय और 12 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। रणजी ट्रॉफी में इनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 321 रन है इसके साथ ही विकेटकीपिंग के दौरान इन्होंने 127 कैच और 12 स्टम्पिंग की है।
इसे भी पढ़ें – ब्रिस्बेन टेस्ट से पहले बॉर्डर-गावस्कर के लिए 19 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, शमी को फिर जगह नहीं, ये 4 फ्लॉप खिलाड़ी शामिल