Mumbai Captain Become Father: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर के लिए यह साल अभी तक काफी अच्छा गुजरा है। इस साल जहां इंग्लैंड दौरे के लिए उनकी भारतीय टीम में वापसी हुई थी, वहीं फिर उन्हें घरेलू क्रिकेट में मुंबई की सभी फॉर्मेट में कप्तानी भी मिल गई। अब उनके लिए साल के अंतिम महीने में एक और खास खबर सामने आई है, जो उनके पिता बनने की है।
जी हां, मुंबई (Mumbai) के मौजूदा कप्तान शार्दुल ठाकुर पिता बन गए हैं और उनकी पत्नी मिताली पारुलकर ने एक बेटे को जन्म दिया है। इसकी जानकारी शार्दुल और उनकी पत्नी ने सोशल मीडिया पर दी है।
शार्दुल ठाकुर और मिताली पारुलकर के घर आया प्यारा सा बेटा

टीम इंडिया से बाहर चल रहे शार्दुल ठाकुर इन दिनों मुंबई (Mumbai) के लिए विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 की तैयारियों में लगे हुए हैं, जिसकी शुरुआत 24 दिसंबर से होनी है। इस टूर्नामेंट के आगाज से पहले शार्दुल के घर बेटे के रूप में नन्हा मेहमान आ गया है। शार्दुल ने साल 2023 में मिताली पारुलकर से शादी की थी और अब दोनों के जीवन में नन्हें मेहमान ने दस्तक दे दी है। यह जोड़ी अक्सर अपनी प्यार भरी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती है और अब उन्होंने पैरेंट्स बनने की खबर भी साझा की है।
शार्दुल ठाकुर और मिताली पारुलकर ने इंस्टाग्राम पर एक सांकेतिक तस्वीर के साथ बेटे के जन्म की जानकारी दी। इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा,
“माता-पिता के दिल में छिपा, मौन, विश्वास और असीम प्रेम से सुरक्षित। हमारा छोटा सा राज आखिरकार सामने आ गया है। स्वागत है, प्यारे बेटे – वो सपना जिसे हमने 9 खूबसूरत महीनों तक चुपचाप संजोए रखा 💙👶”
View this post on Instagram
शार्दुल ठाकुर ने जैसे ही सोशल मीडिया पर अपने घर पर नन्हें मेहमान के आने की जानकारी दी, वैसे ही बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया। साथी खिलाड़ियों के साथ-साथ फैंस भी उन्हें पिता बनने की बधाई दे रहे हैं।
Mumbai के लिए इस घरेलू सीजन लगातार खेल रहे हैं शार्दुल
टीम इंडिया में शार्दुल ठाकुर को इंग्लैंड दौरे पर खेली गई टेस्ट सीरीज के लिए चुना गया था लेकिन इसमें उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा और फिर इस खिलाड़ी को ड्रॉप कर दिया गया। हालांकि, शार्दुल ने ज्यादा देर ना करते हुए घरेलू क्रिकेट का रूख किया और यहां उन्हें मुंबई (Mumbai) की टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया गया।
शार्दुल ठाकुर की अगुवाई में रणजी ट्रॉफी के इस सीजन के पहले चरण में मुंबई (Mumbai) का प्रदर्शन अच्छा रहा। टीम ने 5 में से 3 मैच अपने नाम किए, जबकि 2 ड्रॉ रहे। 24 अंक के साथ मुंबई ने इलीट ग्रुप दी में टॉप किया। रणजी ट्रॉफी के पहले चरण के बाद, शार्दुल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेला और यहां उनकी कप्तानी में टीम ने अच्छा किया लेकिन आखिरी मौके पर फाइनल में जगह बनाने से चूक गई।
अब शार्दुल ठाकुर विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई (Mumbai) के लिए बतौर कप्तान नजर आएंगे। कई प्रमुख खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी के कारण मुंबई के चयनकर्ताओं ने शार्दुल पर कप्तानी के लिए भरोसा दिखाया है।
भारत के लिए अब तक ऐसा रहा है शार्दुल ठाकुर का करियर
2017 में इंटरनेशनल करियर की शुरुआत करने वाले शार्दुल ठाकुर भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट खेलने में कामयाब रहे। शार्दुल ने अब तक 13 टेस्ट खेले हैं और 33 विकेट लेने के साथ ही 377 रन भी बनाए हैं। वहीं, वनडे में 47 मैचों में 65 विकेट झटके हैं और बल्लेबाजी में 329 रन बनाए हैं। टी20 इंटरनेशनल में शार्दुल ने 25 मैचों में 33 विकेट लेने के साथ 69 रन बनाए हैं।
FAQs
शार्दुल ठाकुर की पत्नी ने किसे जन्म दिया है?
शार्दुल ठाकुर की पत्नी का नाम क्या है?
यह भी पढ़ें: जैकब डफी ने रच दिया इतिहास, बन गए न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज