Posted inक्रिकेट न्यूज़

अपने ही गढ़ में मुंबई के कप्तान की रणनीति हुई फ्लॉप, इन 3 कारणों के चलते बुरी तरह हारी KKR

Mumbai captain's strategy flopped in his own bastion, KKR lost badly due to these 3 reasons

MI vs KKR: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा मुकाबला अब समाप्त हो चुका है और इस मुकाबले को जीत लिया है हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई ने। एमआई के लिए यह आईपीएल 2025 सीजन की पहली जीत है।

वहीं केकेआर की टीम के लिए यह दूसरी हार है। इस वजह से इस टीम के कप्तान के साथ ही साथ सभी खिलाड़ी काफी दुःखी हैं। तो आइए जानते हैं कि आज के मैच में केकेआर की हार के कारण क्या रहे?

केकेआर को मिली एकतरफ़ा हार

बता दें कि मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मैच में केकेआर की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 16.2 ओवर्स में सिर्फ 116-10 रन बनाए थे, जिसे मुंबई की टीम ने 12.5 ओवर में ही 121-2 रन बनाकर चेस कर लिया। एमआई की जीत के हीरो रहे युवा तेज गेंदबाज अश्विनी कुमार, जिन्होंने चार विकेट चटकाए। वहीं बैटिंग में रयान रिकेल्टन (62) ने काफी बढ़िया किया।

ये हैं केकेआर की हार के तीन सबसे बड़े कारण

Kolkata Knight Riders

खराब बल्लेबाजी

इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की हार का सबसे बड़ा कारण इस टीम की बल्लेबाजी रही। इस टीम का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा समय तक मैदान पर नहीं टिका रह सका। किसी भी बल्लेबाज ने सूझबूझ भरी पारी नहीं खेली। ऐसा लग रहा था मानों हर बल्लेबाज तेजी में है और जल्दी से जल्दी रन बनाने की कोशिश में है। इस वजह से उन्होंने विकेट काफी जल्दी खो दिए। इस टीम की ओर से टॉप रन स्कोरर अंगक्रिश रघुवंशी रहे, जिन्होंने 26 रन बनाए।

खराब कप्तानी

कोलकाता नाइट राइडर्स की हार का एक अन्य कारण अजिंक्य रहाणे की खराब कप्तानी भी कही जा सकती है, क्योंकि उन्होंने अपने गेंदबाजों का सही से इस्तेमाल नहीं किया। वो भी जब वह इसी जगह हमेशा से खेलते आ रहे हैं। वह डोमेस्टिक में मुंबई की ही कप्तानी करते हैं। इस मैच के शुरुआती समय में तेज गेंदबाजों को काफी ज्यादा मदद मिल रही थी। लेकिन उन्होंने इसके बावजूद अपने तीनों तेज गेंदबाजों का प्रयोग नहीं किया।

उन्होंने मैच के छठे ओवर में आंद्रे रसेल का प्रयोग किया और उन्होंने आते ही विकेट चटका दिया। मगर इसके बाद रहाणे ने उन्हें अगला ओवर 11वां दिया और उन्होंने उसमें भी विकेट ले लिया। यानी अगर रहाणे रसेल से पहले ही ओवर करा लेते तो शायद मैच थोड़ा क्लोस हो सकता था।

प्लानिंग की कमी

केकेआर की हार का एक दूसरा सबसे बड़ा कारण इस टीम की खराब प्लानिंग रही। दरअसल, जब आईपीएल 2024 के दौरान यह दोनों टीमें इस मैदान पर उतरी थी तो उस टाइम भी केकेआर के बल्लेबाजों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा था। उस दौरान भी कई बल्लेबाज तेजी में रन बनाने के चलते विकेट गंवाते रहे थे।

कोई भी बल्लेबाज रुकने की कोशिश नहीं कर रहा था। ऐसे में अगर आज इस टीम ने प्लानिंग बनाई होती और कम से कम एक बल्लेबाज भी एंकर इनिंग खेलने का प्रयास करता, तो शायद स्थिति कुछ अलग होती।

यह भी पढ़ें: W,W,W,W..’ 23 साल के गेंदबाज के आगे मुंबई के कप्तान ने टेके घुटने, अपने ही गढ़ में मिली हार, 8 विकेट से जीत खुला MI का खाता

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!