Mumbai Indians
Mumbai Indians

IPL की सबसे सफलतम फ्रेंचाईजियों में से एक मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए यह समय किसी बुरे सपने से कम नहीं है और टीम आईपीएल के इस सीजन में लगातार 3 मैच हार चुकी है। लगातार तीन मैच हारने वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians), IPL 2024 की पहली टीम बन चुकी है और अब टीम के लिय आगामी सभी मैच बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि अब अगर हार मिली तो टीम बाहर हो जाएगी।

क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम के इस खराब प्रदर्शन के पीछे खुद फ्रेंचाइजी का हाथ है और अगर टीम से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद रखनी है तो फिर अपने प्रदर्शन में सुधार की आवश्यकता होगी।

इन कारणों की वजह से मिल रही है Mumbai Indians को हार

ये हैं वो 3 बड़े कारण जिनके चलते बार-बार हार रही मुंबई इंडियंस की टीम, इनका सोल्यूशन खोजे बिना नहीं मिलेगी जीत 1

खिलाड़ियों के बीच नहीं है बान्डिंग

जब से मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की मैनेजमेंट ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को उनके पद से हटाते हुए हार्दिक पंड्या को टीम का कप्तान नियुक्त किया है तभी से टीम का माहौल पूरी तरह से खराब हो गया है। कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट के इस फैसले के बाद खिलाड़ी 2 गुटों में बंट गए और एक वर्ग रोहित शर्मा के साथ खड़ा हुआ है तो वहीं दूसरा वर्ग हार्दिक पंड्या के साथ है। अगर टीम से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है तो फिर गुटबाजी से बाहर निकलने की जरूरत है।

कप्तान पंड्या साबित हुए हैं बेअसर

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के नए कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं और इसी वजह से मैनेजमेंट ने उन्हें अपने साथ भी जोड़ा है। लेकिन वो एक ऑलराउंडर के तौर पर टीम के लिए कमजोर कड़ी बनते जा रहे हैं। हार्दिक की बल्लेबाजी में भी वो अब स्पार्क नहीं रहा और उनकी गेंदबाजी का स्तर औसत से भी नीचे का हो गया है। अगर हार्दिक पंड्या बेहतरीन प्रदर्शन करने लगते हैं तो फिर टीम एक बार फिर से से अपने पुराने रंग में लौटते हुए दिखाई दे सकती है।

सीनियर खिलाड़ियों को बेहतर खेल दिखाना जरूरी

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के सीनियर खिलाड़ी इस सत्र में अपना बेहतरीन प्रदर्शन करने में असफल हो रहे हैं और इसी वजह से टीम को कई मौकों पर हार का सामना करना पड़ा है। कहा जा रहा है कि, टीम के सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा, पीयूष चावला, हार्दिक पंड्या को यूनिटी में रहते हुए बेहतरीन खेल दिखाना जरूरी है। अगर ये सभी सीनियर खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन करने लगें तो टीम फिर से अपने विनिंग ट्रैक पर वापस आ सकती है।

इसे भी पढ़ें – टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत को मिला नंबर-4 का विस्फोटक खिलाड़ी, अकेले दम पर जीता देगा टूर्नामेंट

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...