Mumbai Indians bought him for 30 lakhs, but suddenly Arjun Tendulkar got a shock, he was dropped from the team

अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar): आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दाह में पूरा हो चुका है और इस बार कई खिलाड़ियों की किस्मत चमक गई है और उन्हें उन की उम्मीद से जयादा रकम मिली है जबकि कई खिलाड़ियों के निराशा हाथ लगी है. सभी फ्रैंचाइज़ी ने अपनी घरेलू कंडीशन को देखते हुए अपनी टीम बनाने का प्रयास किया है. जिसमें कई टीमें सफल भी हुई है.

मुंबई इंडियंस की टीम ने एक बार फिर अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को बेस प्राइस में अपनी टीम में शामिल किया है. अर्जुन को पहले राउंड में किसी ने नहीं खरीदा था लेकिन आखिरी में मुंबई की टीम बेस प्राइस में खरीदने में सफल हुई है. आईपीएल में बिकने के बाद भी अर्जुन तेंदुलकर को बड़ा झटका लग गया है.

Advertisment
Advertisment

Arjun Tendulkar सैय्यद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी से हुए ड्राप

30 लाख में मुंबई इंडियंस ने ख़रीदा, लेकिन अचानक अर्जुन तेंदुलकर को लगा झटका, टीम से किये गए बाहर 1

अर्जुन को सैय्यद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी से बाहर कर दिया है. अर्जुन गोवा की तरफ से खेलते है और उनको शुरुआती मैचों में मौका दिया गया था लेकिन वो शुरुआती 3 मैचों में कुछ ख़ास नहीं कर पाए जिसके बाद टीम मैनेजमेंट ने निर्णय लेते हुए अर्जुन तेंदुलकर को ड्राप करने करने का फैसला किया है. अर्जुन इस सीजन खेले मैचों में विकेट भी नहीं ले पा रहे थे और वो रन भी बहुत लुटा रहे थे जिसकी वजह से उन्हें टीम से बाहर किया गया है.

केरला के खिलाफ किया गया था Arjun Tendulkar को ड्राप

आपको बता दें कि, अर्जुन को केरला के खिलाफ मैच में ड्राप कर दिया गया था. गोवा का इस साल का सैय्यद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है और वो इस साल खेले अपने 5 लीग मैचों में सिर्फ 1 में ही जीत दर्ज कर पाए है. उन्होंने अपने पिछले मैच में महाराष्ट्र को 4 विकेट से हराया है. गोवा ने महाराष्ट्र के खिलाफ 193 रन का चेस करके सबको हैरान कर दिया है. गोवा का इस साल अगले राउंड में जाने की उम्मीदें ख़त्म हो चुकी है.

ख़राब रहा है Arjun Tendulkar का प्रदर्शन

वहीँ अगर अर्जुन का इस सैय्यद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में प्रदर्शन देखें तो उन्होंने इस साल 3 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 3 पारियों में लगभग 11 ओवर गेंदबाजी की है जिसमें उन्होंने 9 से ज्यादा की इकॉनमी से 103 रन दिए है और इस दौरान वो सिर्फ 1 विकेट लेने में सफल हुए है.

Advertisment
Advertisment

Also Read: ENG-NZ के स्लो ओवर रेट से भारत को फायदा, WTC Final की रेस से ऑस्ट्रेलिया लगभग बाहर, अब लॉर्ड्स में टीम इंडिया के सामने होगी ये खतरनाक टीम