Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

मुंबई इंडियंस के कप्तान और उपकप्तान बन सकते हैं ये दो खिलाड़ी

Mumbai Indians captain and vice-captain announced, not Rohit but these 2 veterans got the responsibility

Mumbai Indians: आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में शीर्ष पर आने वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने आगामी आईपीएल सीजन के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं और इन तैयारियों के तहत उसने अपने कप्तान का भी ऐलान कर दिया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर 5 बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को लीड करने की जिम्मेदारी कौन संभालता दिखाई दे सकता है।

Mumbai Indians ने किया अपने कप्तान का ऐलान

Mumbai Indians ipl 2025

बता दें कि 31 अक्टूबर के दिन सभी आईपीएल टीमों ने आईपीएल 2025 के लिए अपनी रिटेंशन लिस्ट का ऐलान किया था। इस कड़ी में मुंबई ने भी अपनी रिटेंशन लिस्ट का ऐलान किया। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने आगामी सीजन के लिए रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और जसप्रीत बुमराह को रिटेन किया है। इसी के साथ ही मुंबई ने हार्दिक पांड्या को फिर से कप्तानी देने का ऐलान कर दिया है।

हार्दिक पांड्या करेंगे कप्तानी

दरअसल, आईपीएल 2024 के आगाज से पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने हार्दिक पांड्या को कप्तानी सौंपी थी। लेकिन उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था, जिस वजह से खबरें आ रही थी कि उन्हें कप्तानी से हटाया जा सकता है। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा है बल्कि वह एक बार फिर कप्तानी करते दिखाई देने वाले हैं। मुंबई ने अभी तक आधिकारिक तौर पर अपने उपकप्तान का ऐलान नहीं किया है। लेकिन खबरों की मानें तो सूर्यकुमार यादव टीम के उपकप्तान होने वाले हैं।

सूर्यकुमार यादव होंगे उपकप्तान

मालूम हो कि सूर्यकुमार यादव इस समय भारतीय टी20 टीम की कमान संभाल रहे हैं। ऐसे में काफी आसार है कि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) उन्हें उपकप्तान का पद दे सकती है, क्योंकि आईपीएल 2023 के दौरान भी उपकप्तान का पद वही संभाल रहे थे। बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने अब तक भारतीय टीम को 13 टी20 मैचों में लीड किया है, जिसमें से 10 मैच में उन्हें जीत मिली है। जबकि एक मैच टाई और दो मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित! राहुल-सरफराज-सिराज की छुट्टी, तो 3 बूढ़े खिलाड़ी वापस लौटे

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!