Hardik Pandya : टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी और मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पर भी एक बार रेप का गंभीर आरोप लगा था. महिला ने आरोप लगते हुए हार्दिक पर सीधा रेप का आरोप लगाया था. सिर्फ हार्दिक ही इस सूची में नहीं है. इस सूची में कई और दिग्गजों का नाम भी शामिल है.
हार्दिक पांड्या पर कई सेक्शन के तहत केस भी दर्ज किया गया था. हार्दिक पांड्या पर आरोप लगाने वाली महिला का कनेक्शन सीधा अंडरवर्ल्ड से जुड़ा हुआ है. आखिर कब लगा था हार्दिक पर आरोप और किसने लगाया था हार्दिक पर ये घिनौना आरोप आइए आपको बताते हैं इस लेख में.
किसने लगाया था हार्दिक पर आरोप
दरअसल साल 2021 में हार्दिक पांड्या पर एक बड़ा गंभीर आरोप लगा था. दरअसल रियाज़ भाटी जो कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी हैं. उनकी पत्नी ने हार्दिक पांड्या पर गंभीर आरोप लगा था. उनकी पत्नी ने हार्दिक के साथ साथ मुनाफ पटेल, और BCCI सचिव राजीव शुक्ला पर भी कंप्लेंट किया था. इसके साथ ही उन्होंने अपने पति को लेकर भी कई बड़ी बातों का खुलासा किया था.
रहनुमा ने क्या कहा था?
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी रियाज की पत्नी रहनुमा ने पति पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पति उन्हें फोर्स करते हैं कि वो बड़े बिजनेसमैन और हाई प्रोफाइल सेलिब्रिटी के साथ सोए. उन्होंने कहा कि अगर वो ऐसा नहीं करगी तो वो उनका मर्डर करा देंगे और उनके बच्चों को भी मार देंगे.
ये भी पढ़ें: आईपीएल 2025 में संन्यास का ऐलान करेंगे ये 3 दिग्गज भारतीय खिलाड़ी, अपने फैंस की आँखें कर जाएंगे नम
किस पर लगाया गंभीर आरोप?
रहनुमाना ने अपने कंप्लेंट में टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल पर भी आरोप लगाया था. उन्होंने बताया कि उन्हें तेज़ गेंदबाज मुनाफ पटेल के साथ रूम में जबरदस्ती सोने के लिए कहा गया. उसके बाद उन्होंने हार्दिक पांड्या का नाम भी लिया. उन्होंने बताया कि हार्दिक ने अपने दो दोस्तों के साथ मिल कर शराब के नशे में उनके साथ अननेचुरल हरकतें की. और उनका रेप किया. इस केस में हार्दिक पाण्ड्या पर 406, 420, 354, 354(A), 354(B), 509, 370, 376, 376(D), 377, 356, and 386, और आईपीसी की कई और धाराओं के साथ केस दर्ज किया था.