Posted inक्रिकेट न्यूज़

मुंबई इंडियंस के कोच ने किया कंफर्म, बताया RCB के खिलाफ रोहित शर्मा खेलेंगे या नहीं

Rohit Sharma

Rohit Sharma: मुबंई इंडियंस (MI) के महत्वपूर्ण खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पिछले 2 मैच से मुंबई इंडियंस (MI) का हिस्सा नहीं है। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में वह घुटने में चोट लगने के कारण प्लेइंग का हिस्सा नहीं थे।

लेकिन अब मुबंई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित की इंजरी को लेकर अपडेट दी है। उन्होंने साफ किया है कि रोहित 7 अप्रैल को RCB vs MI मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे या नहीं।

क्या MI vs RCB में खेलेंगे Rohit Sharma?

Rohit Sharma

7 अप्रैल को मुबंई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच खेला जाएगा जिसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) खेलेंगे या नहीं यह एक बड़ा सवाल है। इस पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए MI के कोच महेला जयवर्धने ने कहा कि, “रोहित दुर्भाग्य  से LSG के खिलाफ मैच से पहले घुटने पर चोट लगने के कारण बाहर हो गए थे।”

जयवर्धने ने आगे कहा, “वह नेट्स पर बल्लेबाजी में संघर्ष कर रहे थे। वह अपने घुटने पर पूरा भार नहीं डाल पा रहे थे, जिस कारण वह उनका मैच से पहले फिटनेस टेस्ट हुआ और रोहित को लगा कि वह इस मैच के लिए सौ प्रतिशत तैयार नहीं है इस कारण उन्हें आराम दिया गया है।” अभी भी रोहित के आरसीबी के खिलाफ मैच में वापसी पर संशय बना हुआ है।

पिछले 3 मैच से नहीं प्लेइंग इलेवन का हिस्सा

बता दें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पिछले 3 मैच से प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं। पिछले मैच में चोटिल होने के कारण प्लेइगं का हिस्सा नहीं थे। वहीं जीटी और केकेआर के खिलाफ मैच में भी वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। जीटी के खिलाफ मैच में रोहित सब्स्टीट्यूट के तौर पर बल्लेबाजी के लिए आए थे वहीं केकेआर के खिलाफ मैच में वह शुरुआती मैच में फिल्ड पर नजर नहीं आए बाद में वह बतौर इंपैक्ट प्लेयर बल्लेबाजी के लिए आए।

3 मैच 21 रन

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का फॉर्म इस सीजन टीम के लिए चिंता का विषय रहा है। रोहित इस सीजन बल्ले से रनों के लिए संघर्ष करते दिखे। उन्होंने अभी तक 3 मैच खेले हैं जिनमें उनके बल्ले से केवल 21 रन ही आए हैं। रोहित सीएसके के खिलाफ शून्य पर आउट हो गए थे वहीं जीटी के खिलाफ मैच में वह 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके अलावा केकेआर के खिलाफ मैच में उनके बल्ले से 13 रन ही आए।

यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, RCB के खिलाफ खेलेंगे जसप्रीत बुमराह, पूरी तरह हुए फिट

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!