Mumbai Indians: आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने आईपीएल 2025 ऑक्शन (IPL 2025 Auction) से पहले 5 स्टार खिलाड़ियों को रिटेन किया था और अब आईपीएल 2025 ऑक्शन के दौरान कई खिलाड़ियों को अपनी टीम का हिस्सा बना लिया है।
5 बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम में भारतीय खिलाड़ियों से लेकर विदेशी खिलाड़ियों को भरमार है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह 11 खिलाड़ी कौन हैं, जो आगामी सीजन मुंबई के लिए खेलते दिख सकते हैं।
Mumbai Indians ने तैयार की खतरनाक टीम
बता दें कि बीते आईपीएल सीजन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का प्रदर्शन उम्मीद से काफी खराब रहा था। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में यह टीम 14 में से केवल 4 मैच जीत सकी थी। एमआई को अपनी खराब गेंदबाजी के चलते हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इस सीजन यह टीम पूरी तरह से तैयार है।
टीम के मालिक आकाश अंबानी ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) मेगा ऑक्शन के दौरान कई स्टार खिलाड़ियों पर बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल कर लिया है और उन्हीं में से 11 खिलाड़ी प्लेइंग 11 का हिस्सा होने वाले हैं।
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
आईपीएल 2025 में हार्दिक पांड्या की अगुवाई में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की ओर से रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव के अलावा जिन खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिल सकता है उनमें विल जैक्स, मिचल सैंटनर, दीपक चाहर, अल्लाह गजनफर, रोबिन मिंज और ट्रेंट बोल्ट का नाम शामिल है।
आगामी आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की ओर से जो 4 विदेशी खिलाड़ी खेलते दिखाई दे सकते हैं उनमें ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult), विल जैक्स (Will Jacks), मिचल सैंटनर (Mitchell Santner) और अल्लाह गजनफर (Allah Ghazanfar) का नाम शामिल है। आईपीएल 2025 में मुंबई की ओर से बतौर विकेटकीपर रोबिन मिंज खेलते दिख सकते हैं।
कुछ ऐसी हो सकती है मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रोबिन मिंज, मिचल सैंटनर, दीपक चाहर, अल्लाह गजनफर, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट।