आईपीएल 2025 का 41 वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस (Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians) के रूप में हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मुकाबले में हैदराबाद की टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही और इसके बाद भी नियमित अंतराल में विकेट गिरते रहे। लेकिन हेनरिक क्लासेन ने अच्छी पारी खेलते हुए टीम को 143 रनों तक पहुंचाया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेटों से मुकाबले को अपने नाम कर लिया।
हैदराबाद की टीम ने बनाए 143 रन
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस (Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians) मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान हार्दिक पंड्या ने हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत बेहद ही खराब रही और पावरप्ले के अंदर ही टीम के 4 प्रमुख बल्लेबाज अपना विकेट गवां बैठे थे।
इसके बाद हेनरिक क्लासेन और अभिनव मनोहर ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए टीम को 143 रनों तक पहुंचाया। क्लासेन ने इस मुकाबले में 71 तो वहीं मनोहर ने 43 रन बनाए। मुंबई इंडियंस की तरफ से इस मुकाबले में ट्रेंट बोल्ट ने 4 तो दीपक चाहर ने 2 विकेट अपने नाम किया। जबकि हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह को भी 1-1 सफलताऐं मिली हैं।
Mumbai Indians ने आसानी से किया रनचेज
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस (Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians) मुकाबले में मुंबई इंडियंस के सामने हैदराबाद की टीम ने 144 रनों का लक्ष्य सामने रखा। इस लक्ष्य का पीछा मुंबई इंडियंस को भी शुरुआती झटके लगे, लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा और विल जैक्स ने पारी को संभालते हुए टीम को आरामदायक स्थिति तक पहुंचाया।
इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने भी 19 गेदों में 40 रनों की बेहतरीन पारी खेली और टीम को जीत कि दहलीज तक पहुंचाया। मुंबई इंडियंस ने इस मुकाबले को 15.4 ओवरों में 3 विकेटों के नुकसान पर अपने नाम कर लिया।
हार्दिक के मास्टरस्ट्रोक की वजह से जीती Mumbai Indians
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस (Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians) मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान हार्दिक पंड्या ने एक बड़ा मास्टरस्ट्रोक खेला और इसी की वजह से ही टीम को जीत मिली है। इस मुकाबले में भी मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने रोहित शर्मा को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा और रोहित ने इस मुकाबले में 46 गेदों में 70 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
इसे भी पढ़ें – Hardik Pandya की ओछी हरकत, एक मिनट के मौन के दौरान खिलखिलाकर हँसते आए नज़र आए, वीडियो वायरल