Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी ने अपने नए हेड कोच का किया ऐलान, इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को सौंप दी पूरी जिम्मेदारी

Mumbai Indians franchise announced its new head coach, handed over the entire responsibility to this Australian legend.

Mumbai Indians : क्रिकेट जगत में तेजी से विस्तार कर रही मुंबई इंडियंस (MI) की फ्रेंचाइज़ी ने अब इंग्लैंड की ‘द हंड्रेड’ लीग में भी अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज करा दी है। बता दे रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड (RIL) के मालिकाना हक वाली यह फ्रेंचाइजी अब ‘ओवल इनविंसिबल्स’ टीम में 49% हिस्सेदारी की मालिक बन गई है। इस ऐतिहासिक डील के साथ ही फ्रेंचाइज़ी ने अपनी नई क्रिकेट यूनिट के लिए ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज कोच टॉम मूडी को हेड कोच नियुक्त कर दिया है।

£60 मिलियन की बोली लगाई

मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी ने अपने नए हेड कोच का किया ऐलान, इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को सौंप दी पूरी जिम्मेदारी 1बता दे यह सौदा वर्चुअल नीलामी के जरिए हुआ, जिसमें रिलायंस ने गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और सीवीसी जैसी ग्लोबल कंपनियों को पीछे छोड़ते हुए लगभग £60 मिलियन की बोली लगाई। इससे ओवल इनविंसिबल्स का कुल मूल्यांकन करीब £123 मिलियन तक पहुंच गया। इससे यह स्पष्ट है कि मुंबई इंडियंस अब सिर्फ IPL तक सीमित नहीं रहना चाहती, बल्कि वैश्विक स्तर पर अपनी क्रिकेट ब्रांडिंग को और विस्तार देना चाहती है।

Also Read : गौतम गंभीर के कोच बनते ही बाहर हो गए ये 4 खिलाड़ी, नहीं मिल रहा टीम इंडिया में खेलने का मौका

कोचिंग की जिम्मेदारी टॉम मूडी को सौंपी गई 

दरअसल, द हंड्रेड की इस लोकप्रिय टीम का अब 49% हिस्सा मुंबई इंडियंस के पास है। टीम की कप्तानी सैम बिलिंग्स के हाथों में है, जो इंग्लैंड के एक अनुभवी और स्थिर बल्लेबाज हैं। वहीं, कोचिंग की जिम्मेदारी टॉम मूडी को सौंपी गई है। बता दे मूडी इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद, श्रीलंका नेशनल टीम और बिग बैश लीग की कई टीमों के कोच रह चुके हैं।

उनके पास अनुभव का जो खज़ाना है, वह ओवल इनविंसिबल्स के लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है। साथ ही टॉम मूडी की रणनीतिक समझ और आधुनिक क्रिकेट में फिटनेस व डेटा एनालिसिस को लेकर उनका जुनून फ्रेंचाइज़ी के विजन के बिल्कुल अनुरूप है। ऐसे में रिलायंस की कोशिश होगी कि आईपीएल की सफलता की रणनीतियों को हंड्रेड लीग में भी दोहराया जाए।

मुंबई इंडियंस का बढ़ता साम्राज्य

याद दिला दे मुंबई इंडियंस पहले से ही दुनिया की कई बड़ी लीग्स में अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुकी है—IPL  में MI, WPL में MI वुमन, SA20 में MI केपटाउन, और एमएलसी में MI न्यूयॉर्क। अब इस नई डील के साथ ‘द हंड्रेड’ में ओवल इनविंसिबल्स के जरिए उनकी छठी फ्रेंचाइज़ी जुड़ गई है। ईसीबी यानी इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड इस डील को काउंटी क्रिकेट के भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में एक बड़ा कदम मान रहा है। इस डील से प्राप्त राजस्व को 18 काउंटी क्लब्स, एमसीसी और अन्य स्थानीय क्रिकेट निकायों के बीच बांटा जाएगा, जिससे खेल के जमीनी ढांचे को मजबूत किया जा सके।

IPL 2025: दर्दनाक अंत लेकिन नई शुरुआत की उम्मीद

वहीं हाल ही में IPL 2025 में मुंबई इंडियंस को क्वालिफायर-2 में पंजाब किंग्स के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि इस हार के बाद भले ही MI का फाइनल खेलने का सपना टूट गया, लेकिन नए सीज़न और नई अंतरराष्ट्रीय साझेदारियों के साथ फ्रेंचाइज़ी भविष्य की योजनाओं को लेकर पूरी तरह तैयार है। मुंबई इंडियंस अब सिर्फ एक IPL टीम नहीं, बल्कि एक ग्लोबल क्रिकेट ब्रांड बन चुकी है। ओवल इनविंसिबल्स में हिस्सेदारी और टॉम मूडी की कोचिंग से यह साफ है कि फ्रेंचाइज़ी की नजरें विश्व क्रिकेट में अपनी जड़ें और गहरी करने पर हैं।

34
भारत vs इंग्लैंड

आज के मैच में कौनसी टीम ज्यादा रन बनायेगी

Also Read : अगर भारत-पाकिस्तान पहुंचे WCL फाइनल में, तो ऐसे निकलेगा नतीजा, इस टीम को थमा दी जाएगी ट्राफी

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!