Mumbai Indians : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन खत्म हो गया है. को कोई और नहीं बल्कि लम्बे समय से इंतज़ार कर रही बेंगलुरु की टीम ने अपने नाम किया. आईपीएल से सबसे सफल टीमों में से एक मुंबई इंडियंस का ये सीजन पहले तो कुछ ख़ास नहीं रहा था लेकिन बाद में टीम ने अच्छा कमबैक किया और एलिमिनेटर राउंड तक पहुंची.
लेकिन टीम को पंजाब के हाथों शिकस्त खानी पड़ी. इन सभी के बीच अब ये खबर निकल कर सामने आ रही है कि मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी ने अपना नया कप्तान चुन लिया है. ये कप्तान कोई और नहीं बल्कि हार्दिक पांड्या का जिगरी यार ही है. आइये आपको बताते हैं की कौन है वो खिलाड़ी जिसे मुंबई की फ्रेंचाइजी ने चुना है कप्तान.
मुंबई की फ्रेंचाइजी ने चुना कप्तान
दुनिया में टी20 लीग का क्रेज हर जगह देखने को मिल रहा है. दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग के तर्ज़ पर दुनिया में कई तरह की लीग चल रही है. इस लीग में एक से बढ़ कर एक कई खिलाड़ी शामिल होते हैं. अमेरिका में जहाँ मेजर लीग क्रिकेट चलता है तो दुबई में ILT20 के नाम से ये लीग होती है.
वहीं इन सभी में भारत के फ्रेंचाइजी की टीमें में भी हिस्सा लेती हैं. आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक मुंबई इंडियंस की भी फ्रेंचाइजी इस लीग में है. मेजर लीग क्रिकेट में MI न्यूयॉर्क तो ILT20 में MI एमिरेट्स के नाम से मुंबई की फ्रेंचाइजी है. वहीं अब इन्ही फ्रेंचाइजी ने कप्तान का ऐलान किया है.
ये भी पढ़ें : चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के नए उपकप्तान का नाम आया सामने, अपने सबसे फेवरेट खिलाड़ी को जिम्मेदारी सौंप रहे गंभीर
निकोलस पूरन बने कप्तान
वहीं दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग इंडियन प्रीमियर लीग में जहाँ मुंबई इंडियंस की कप्तान हार्दिक पांड्या के हाथों में है वहीं अमेरिका में होने वाले मेजर लीग क्रिकेट में MI न्यूयॉर्क की कमान फ्रेंचाइजी ने आईपीएल में लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए खेलने वाले निकोलस पूरन के हाथों में सौंपी गयी थी.
वहीं अब ये माना जा रहा है कि ILT20 में MI एमिरेट्स की कमान टीम पूरन के हाथों में ही रखेगी. बता दें, पूरन पहले से ही टीम के कप्तान है. पोलार्ड के बाद टीम की कमान ILT20 में MI एमिरेट्स ने पूरन के हाथों में ही सौंपी थी, और उनकी कप्तानी में टीम ने ख़िताब भी जीता था.
कैसे हैं पूरन के आंकड़ें?
अगर हम ILT20 में पूरन के आंकड़ों को देखें तो पूरन ने ILT20 में MI एमिरेट्स के लिए अबतक कुल 31 मुक़ाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 45.90 की औसत से 1010 रन बनाये हैं. पूरन ने 156.58 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की है. इसके साथ ही उनके नाम 7 अर्धशतक मौजूद है. नाबाद 66 रन इनका सर्वाधिक स्कोर रहा है.
ये भी पढ़ें : कंगारुओं के खिलाफ तहलका मचाने को तैयार हैं ये 16 खिलाड़ी, सूर्या की कप्तानी में जाएंगे कैनबेरा, दल में 9 ऑलराउंडर्स शामिल