Mumbai Indians

Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 ऑक्शन (IPL 2025 Auction) में एक ऐसे स्पिन गेंदबाज को अपने टीम स्क्वॉड में शामिल है जिनकी तुलना मुंबई इंडियंस के पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) से होने लगी है. उस गेंदबाज के बारे में मौजूदा समय में यह बात हो रही है कि वो हर गेंद को 5 डिग्री तक टर्न कराने में सक्षम है. हाल ही में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ जारी वनडे सीरीज में भीउन्होंने 9 विकेट चटका दिए है.

मुंबई इंडियंस के टीम में शामिल हुए अफ़ग़ानिस्तान के गेंदबाज

Mumbai Indians

अफ़ग़ानिस्तान के युवा स्पिन गेंदबाज अल्लाह गजनफर (Allah Ghazanfar) आईपीएल 2024 के सीजन में कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) की फ्रेंचाइजी में शामिल थे लेकिन आईपीएल 2025 ऑक्शन (IPL 2025 Auction) में अल्लाह गजनफर को मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी ने 4.8 करोड़ में अपने टीम स्क्वॉड में शामिल कर लिया है. जिसके बाद अब मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की स्पिन डिपार्टमेंट भी मजबूत नजर आ रही है.

Mumbai Indians

ज़िम्बाब्वे के खिलाफ जारी वनडे सीरीज में 9 विकेट झटक चूके है अल्लाह गजनफर

अल्लाह गजनफर (Allah Ghazanfar) हाल के समय में अफ़ग़ानिस्तान (Afghanistan) के लिए ज़िम्बाब्वे के खिलाफ जारी वनडे सीरीज में खेल रहे है. वनडे सीरीज में खेले 3 मुकाबलो में अल्लाह गजनफर ने 9 विकेट चटका दिए है. पहले मुकाबले में अल्लाह गजनफर (Allah Ghazanfar) ने 1, दूसरे में 3 और तीसरे मुकाबले में 5 विकेट झटक लिए है. ऐसे में इस समय वर्ल्ड क्रिकेट में अल्लाह गजनफर की धूम मची हुई है.

टी20 क्रिकेट में छाए हुए है अल्लाह गजनफर

अल्लाह गजनफर (Allah Ghazanfar) ने अब तक अपने युवा प्रोफेशनल करियर में खेले 11.62 की औसत से गेंदबाजी करते हुए 29 विकेट झटके है. इस दौरान अल्लाह गजनफर ने टी20 क्रिकेट में महज 5.71 की इकॉनमी रेट से ही रन खर्चे है. उनके प्रोफेशनल टी20 करियर में अब तक वे 2 बार एक मुकाबले में 4 विकेट लेने का कारनामा भी अपने नाम कर चूके है.

यह भी पढ़े: 6,6,6,6,6,4,4,4,4…. शिवम दुबे ने विजय हजारे के पहले ही दिन मचाया कोहराम, 10 गेंद पर 50 रन, दस बार बाल बाउंड्री के बाहर