आईपीएल (IPL): आईपीएल (IPL) 2025 का मेगा ऑक्शन जेद्दाह में पूरा हो चुका है. इसमें सभी फ्रैंचाइज़ी ने अगली साइकिल के लिए अपनी टीम को मजबूत बनाने का पूरा प्रयास किया है. इस मेगा ऑक्शन में कुछ खिलाड़ियों की किस्मत चमक उठी है जबकि कुछ को निराशा हाथ लगी है. क्योंकि उनको कोई खरीददार नहीं मिला है. इस ऑक्शन में कई बड़े खिलाड़ियों पर किसी नहीं बोली नहीं लगाई है.
मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमों ने अपने खिलाड़ी रिटेन किये थे जिसमें वो अधिकतम 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती थी. कुछ फ्रैंचाइज़ी ने अपने अच्छे खिलाड़ियों को रिटेन किया लेकिन मुंबई इंडियंस की टीम ने अपने फ्लॉप खिलाड़ी को ऑक्शन से पहले रिलीज़ कर दिया था लेकिन अब उन्होंने उस खिलाड़ी को फिर से अपनी टीम में शमिल कर लिया है.
IPL में अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस में खरीदा
दरअसल इस आर्टिकल में हम क्रिकेट के भगवन सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की बात कर रहे है. जिन्हे मुंबई की टीम ने ऑक्शन से पहले रिलीज़ कर दिया था. मुंबई ने मेगा ऑक्शन में दो बार जब अर्जुन की बोली लगी थी तब उन्हें नहीं खरीदा था लेकिन आखिरी राउंड में जब तेजी से सभी अनसोल्ड खिलाड़ियों की बोली लगायी जा रही थी तब अंत में जाकर मुंबई की टीम ने अर्जुन को अपनी टीम में शामिल किया था.
मुंबई ने दूसरी बार अर्जुन को खरीदा है इसके पहले भी वो पिछले मेगा ऑक्शन में अर्जुन को खरीदने में सफल हुए थे जबकि इस बार मुंबई ने अर्जुन को बेस प्राइस 30 लाख में खरीदा है. आपको बता दें कि, मुंबई इंडियंस की टीम ने आईपीएल 2025 के लिए हार्दिक पांड्या को अपना कप्तान नियुक्त कर दिया है. जबकि उन्होंने इस मेगा ऑक्शन के पहले अपनी टीम में रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव को रिटेन किया था.
अर्जुन का IPL में प्रदर्शन
अर्जुन ने आईपीएल में अभी तक 5 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 38.00 की औसत और 9.36 की इकॉनमी से 3 विकेट लिए है. जबकि उन्होंने बल्लेबाजी से 1 पारी में 13.00 की औसत से 13 रन बनाये है.