Mumbai Indians : दुनिया की सबसे बड़ी लीग में एक से बढ़ कर एक खिलाड़ी अपना जलवा बिखेर रहे हैं. वहीं अब खबर ये सामने आ रही है कि इस मुकाबले के आखिरी चरण में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम को एक बड़ा झटका लगा है. मुंबई की टीम से फिरकी गेंदबाज बाहर हो गए हैं जिसके बाद टीम में अब एक नए खिलाड़ी की एंट्री होने जा रही है.
आइए आपको बताते हैं कि आखिर कौन खिलाड़ी हुआ टीम
से बाहर और किस खिलाड़ी को टीम में किया गया है शामिल. इसके साथ ही आपको बताएंगे कि आखिर क्यों मुंबई का ये स्पिन गेंदबाज हुआ टीम से बाहर. और क्यों कोच को ही टीम ले आई रिप्लेसमेंट के तौर पर.
कौन खिलाड़ी हुआ Mumbai Indians से बाहर

शुरुआत में हार झेलने के बाद मुंबई की टीम ने ऐसा कम बैक किया है जिसे देख सभी लोग हैरान है. मुंबई की टीम इस सीजन शानदार मुकाबले खेल रही है. लेकिन सफर के बीच में ही मुंबई की टीम को एक तगड़ा झटका लगा है. मुंबई की टीम के धाकड़ स्पिन गेंदबाज विग्नेश पुथुर टीम से बाहर हो गए हैं. विग्नेश ने इस सीजन खूब नाम कमाया था. वहीं अब वो चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं. उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में एक धांसू खिलाड़ी को शामिल किया गया है.
अगर विग्नेश के इस आईपीएल सीजन के आंकड़ों की बात करे तो मुंबई के लिए विग्नेश ने कुल 5 मुकाबले खेले हैं. इन 5 मुकाबलों में विग्नेश ने 9.08 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट अपने नाम किए हैं.
कौन हुआ रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल

मुंबई की टीम में विग्नेश पुथुर के रिप्लेसमेंट के तौर पर रघु शर्मा को शामिल किया गया है. रघु मुंबई इंडियंस की टीम के सपोर्टिंग गेंदबाज थे. वहीं अब उन्हें टीम में विग्नेश के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया है. रघु ने पंजाब के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में काफी शानदार प्रदर्शन किया था. वहीं अब उन्हें मुंबई की टीम में शामिल किया गया है.
ये भी पढ़ें: GT vs SRH, Dream11 Prediction in hindi: ये हैं इस मैच 11 बेस्ट खिलाड़ी, इन्हें नहीं चुनोगे तो नहीं जीत पाओगे 3 करोड़ रूपये
कैसे हैं रघु के आंकड़े
अगर रघु के आंकड़ों पर हम नजर डाले तो रघु ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक कुल 11 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 16 इनिंग में गेंदबाजी करते हुए 57 विकेट हासिल किए हैं.
वहीं अगर उनके टी20 के आंकड़ों को देखें तो रघु ने 3 टी20 मैचों में 8 की इकॉनमी से 3 विकेट हासिल किए हैं. उन्होंने अब तक आईपीएल का एक भी मुकाबला नहीं खेला है. अब देखना होगा कि अगर उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिलता है तो वो क्या जलवा दिखाते हैं.
ये भी पढ़ें: ब्रेकिंग: CSK के खिलाफ जीत के बाद भी श्रेयस अय्यर ने कर दी बड़ी गलती, अब टीम को भुगतनी पड़ेगी सजा