Mumbai Indians – आपको बता दे द हंड्रेड 2025 के छठे मुकाबले में क्रिकेट प्रेमियों को जॉनी बेयरस्टो का शानदार जलवा देखने को मिला। दरअसल, मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के विस्फोटक ओपनर और वेल्श फायर के सलामी बल्लेबाज बेयरस्टो ने अपनी तूफानी पारी से मैदान में आग लगा दी। बता दे 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने मात्र 50 गेंदों में 86 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 6 गगनचुंबी छक्के और 6 चौके भी शामिल थे।
जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 172 रहा, जिसने विपक्षी गेंदबाजों को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया। आइये इस शानदार पारी के बारे में विस्तार से जानते है।
मैच की बारीकियां
मैच की बात करे तो वेल्श फायर को मैच में शुरुआती झटकों के बाद टीम पर दबाव था। क्योंकि स्टीव स्मिथ सिर्फ 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए और कप्तान टॉम एबल भी 5 रन पर आउट हो गए थे। लेकिन एक छोर पर बेयरस्टो डटे रहे और रनगति बनाए रखी लिहाज़ा अंत में क्रिस ग्रीन ने भी 21 गेंदों में नाबाद 32 रन बनाकर संघर्ष किया, मगर वेल्श फायर 9 रनों से हार गई। वहीं इससे पहले लंदन स्पिरिट ने टॉस हारने के बावजूद पहले बल्लेबाजी करते हुए 100 गेंदों में 163 रन बनाए थे।
Also Read – 6,6,6,6,6,6…, मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी का बल्ला बना तूफान, सिर्फ 12 चौकों में कर डाला मैदान खाली
बता दे उनके लिए डेविड वार्नर का बल्ला खूब चला—उन्होंने 45 गेंदों पर 70 रन बनाए, जिसमें 2 छक्के और 8 चौके शामिल थे। इसके साथ ही कप्तान केन विलियमसन 14 रन पर आउट हुए, जबकि जैमी स्मिथ (26) और एश्टन टर्नर (24) ने अहम योगदान दिया। इसके अलावा वार्नर को उनकी इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
वही सबसे जरूरी इस मुकाबले के बाद पॉइंट्स टेबल में लंदन स्पिरिट पांचवें स्थान पर पहुंच गई, जबकि वेल्श फायर को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा और वे छठे नंबर पर काबिज़ हैं। और ओवल इनविंसिबल्स अभी तक अजेय हैं और पहले स्थान पर डटी हुई हैं।
आईपीएल में भी बेयरस्टो का शानदार रिकॉर्ड
इसके अलावा जॉनी बेयरस्टो इस साल करीब 3 साल बाद मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)के साथ आईपीएल (IPL) में वापसी की थी। क्योंकि 2023 और 2024 में पंजाब किंग्स के लिए स्क्वाड का हिस्सा होने के बावजूद उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। वहीं इससे पहले, बेयरस्टो ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए 2019 से 2021 तक धमाकेदार प्रदर्शन किया था।
आईपीएल (IPL) 2019 में उन्होंने मात्र 10 मैचों में 445 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल थे। और तो और उस सीजन उनका स्ट्राइक रेट 157.14 रहा था। इसके अलावा अब तक आईपीएल (IPL) में बेयरस्टो 39 मैचों में 35.86 के औसत और 142.65 के स्ट्राइक रेट से 1291 रन बना चुके हैं।
उनकी आक्रामक बल्लेबाजी शैली और पॉवर हिटिंग क्षमता मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए वरदान साबित हो सकती है, खासकर तब जब मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को तेज शुरुआत की जरूरत हो।
बेयरस्टो की वापसी से मुंबई इंडियंस की उम्मीदें बढ़ीं
साथ ही गौर करने वाली बात ये भी है कि द हंड्रेड में उनकी मौजूदा फॉर्म देखकर साफ है कि बेयरस्टो इस साल आईपीएल (IPL) में बड़ा धमाका करने को तैयार हैं। क्यूंकि जिस तरह उन्होंने लंदन स्पिरिट के खिलाफ सिर्फ 50 गेंदों में 86 रन ठोके, वह उनके आत्मविश्वास और फिटनेस का प्रमाण है। ऐसे में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के फैंस को उम्मीद है कि यह फॉर्म वह सीधे आईपीएल (IPL) 2025 में लेकर आएंगे और टीम को शुरुआती बढ़त दिलाएंगे।
अगर बेयरस्टो का बल्ला इसी तरह चलता रहा, तो वह न सिर्फ द हंड्रेड में बल्कि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए भी इस सीजन में सबसे बड़ा मैच-विनर बन सकते हैं। और उनकी पारी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को तहस-नहस करने की क्षमता भी रखते हैं।
Also Read – इस खिलाड़ी में सचिन-कोहली जैसा है टैलेंट, लेकिन इसको कोच गंभीर ने बर्बाद करने की ठान ली
Beta feature
Beta feature