Mumbai Indians : दुनिया की सबसे मशहूर लीगों में शुमार इंडियन प्रीमियर लीग का आग़ाज़ हो चूका है. हर दिन इस लीग के शानदार मुक़ाबले खेले जा रहे हैं. आईपीएल में रोमांच और थ्रिलर की कोई कमी नहीं रहती है. अब तक आईपीएल में सभी टीमों ने अपने पहले मुक़ाबले खेल लिए हैं. मुंबई की टीम ने भी अपना पहला मुक़ाबला चेन्नई के साथ खेला, लेकिन इस मुक़ाबले में मुंबई की टीम को हार का सामना करना पड़ा था.
चेन्नई के साथ मुक़ाबले में मुंबई की कमज़ोर कड़ी ये भी थी की कप्तान हार्दिक पंड्या मैच से बहार थे. लेकिन अब मुंबई के फैंस के लिए अच्छी खबर निकल कर सामने आ रही है. गुजरात के खिलाफ मुक़ाबले से पहले हार्दिक की वापसी होने जा रही है. आइये जानते हैं प्लेइंग 11 में किसे मिलने वाली है जगह.
हार्दिक की होगी वापसी
मुंबई इंडियंस को अपना अगला मुक़ाबला गुजरात टाइटंस के साथ खेलना है. ये मुक़ाबला अहमदाबाद में खेला जाएग. इस मुक़ाबले से पहले मुंबई के फैंस के लिए एक खुशखबरी निकल कर सामने आई है. दरअसल गुजरात और मुंबई के बीच मुक़ाबले में मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या की वापसी होने जा रही है. हार्दिक चेन्नई के खिलाफ मुक़ाबले में टीम की प्लेइंग 11 में नहीं थे, उनकी जगह सूर्यकुमार यादव ने कप्तानी की थी.
हार्दिक पर एक मैच का बैन लगा था. उनकी टीम ने पिछले सीजन स्लो ओवर डाले थे जिसके कारन हार्दिक पर एक मैच का बैन था. वहीं अब ये बैन ख़त्म हो गया है ऐसे में गुजरात के खिलाफ मुक़ाबले से हार्दिक टीम की कमान सँभालते नज़र आएंगे.
अर्जुन तेंदुलकर को भी मौका
हार्दिक के साथ ही इस टीम में तेज़ गेंदबाज़ अर्जुन तेन्दुलकर को भी मौका दिया जा सकता है. चेन्नई के खिलाफ पहले मुक़ाबले में अर्जुन को मौका नहीं मिला था. वहीं अब ऐसा माना जा रहा है कि अर्जुन को इस मुक़ाबले में टीम मौका दे सकती है. इसके साथ ही इस टीम में रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा जैसे धांसू खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं. गेंदबाज़ी के मोर्चे पर इस टीम में ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर जैसे गेंदबाज़ संभाल सकते हैं. बता दें पिछले मुक़ाबले में विल जैक्स ने शानदार 3 विकेट चटकाए थे.
मुंबई की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, दीपक चाहर, विल जैक्स, मिचेल सेंटनर, अर्जुन तेंदुलकर, ट्रेंट बोल्ट
डिस्क्लेमर – ये महज़ एक संभावित टीम है, आधिकारिक ऐलान अभी नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें : IPL 2025 से टीम इंडिया को मिला अगला युवराज सिंह, सीधे टीम इंडिया के लिए एशिया कप में करेगा डेब्यू