Rohit Sharma : विश्व की मशहूर लीगों में शुमार इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज अब कुछ ही दिनों में होने वाला है. इस बार ये लीग काफी शानदार होने वाला है. कई खिलाड़ी इस बार आपको अलग जर्सी में नजर आने वाले हैं. जी हां, इस बार हुए मेगा ऑक्शन में आपको काफी खरनाक टीम दिखने वाली है.
अपने पहले ही मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम को एक बड़ा झटका लग गया है. पहले ही मुकाबले से मुंबई के दो अहम खिलाड़ी टीम से बाहर हो गए हैं. ये खिलाड़ी हैं हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह. आइए जानते हैं कि आखिर क्यों बाहर हुए ये दो खिलाड़ी और कैसी हो सकती है पहले मैच के लिए मुंबई की प्लेइंग 11.
हार्दिक की जगह Rohit Sharma होंगे कप्तान
मुंबई के पहले मुकाबले में कप्तान हार्दिक पांड्या खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. उनकी जगह टीम की कमान एक बाद फिर कप्तान रोहित शर्मा के हाथों में होगी. वहीं अगर हम हार्दिक की बात करे तो वो पहले मैच से बैन हैं इस लिए वो मुकाबला नहीं खेल पाएंगे. दरअसल पिछले सीजन उन्होंने 3 मैचों में स्लो ओवर रेट से गेंदबाजी कराई थी जिसके बाद उनपर इस सीजन के पहले मैच का बैन लगा था.
इस वजह से नहीं होंगे बुमराह
वहीं हार्दिक की जगह टीम में मिचेल सेंटनर को मौका दे सकती है. मुंबई के लिए परेशानी की बात ये है कि जसप्रीत बुमराह भी इस मुकाबले में नहीं खेलेंगे. दरअसल बुमराह अपनी इंजरी के कारण मुकाबले नहीं खेल रहे हैं. वो चैंपियंस ट्रॉफी में भी टीम इंडिया से बाहर थे. ऐसा माना जा रहा है कि बुमराह शुरुआत में IPL के कुछ मुकाबले मिस कर सकते हैं. हालांकि अभी इसको लेकर कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं बुमराह की जगह पर कारण शर्मा को मौका दिया जा सकता है. पिछले सीजन उन्होंने अच्छा प्रदर्शन भी किया था.
पहले मुकाबले के लिए मुंबई की संभावित टीम
रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन, नमन धीर, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, विल जैक्स, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, अल्लाह गजनफार, ट्रेंट बोल्ट, करण शर्मा
डिस्क्लेमर – ये महज़ एक संभावित टीम है, मुक़ाबले को लेकर आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है.
Also read : RCB-पंजाब नहीं ये हैं IPL 2025 की सबसे फिसड्डी टीम, पॉइंट्स टेबल के 10वें स्थान पर रहना पक्का