Mumbai Indians' playing XI final for IPL 2025, Hardik (captain), Rohit, Bumrah, Surya, Deepak....

Mumbai Indians Playing 11 For IPL 2025: आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। लास्ट सीजन यह टीम खराब प्रदर्शन की वजह से अंक तालिका में सबसे नीचे थी। लेकिन इस बार हार्दिक पांड्या की कप्तानी में चैंपियन बनने के लिए मैदान पर उतरेगी।

ऐसे में इस टीम की प्लेइंग इलेवन में एक से एक धुरंधर खिलाड़ी दिखाई दे सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है।

स्टार खिलाड़ियों से भरी प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है एमआई

Mumbai Indians Playing 11 For IPL 2025

बता दें कि लास्ट आईपीएल सीजन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खेमें में कुछ भी सही नहीं चल रहा था, जिस वजह से खिलाड़ियों के बीच आपसी तालमेल नहीं बैठ रहा था और आपसी तालमेल की कमी की वजह से ही टीम अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर थी। मगर इस बार खिलाड़ियों में आपसी तालमेल है। इस वजह से यह टीम ट्रॉफी पर कब्जा करने के लिए मैदान पर उतरेगी। आईपीएल 2025 में हार्दिक पांड्या अपनी प्लेइंग 11 में एक से एक धुरंधर खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं।

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है प्लेइंग इलेवन में मौका

आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की ओर से रोहित शर्मा और रयान रिकेल्टन ओपनिंग करते दिखाई दे सकते हैं। वहीं नंबर तीन पर तिलक वर्मा, 4 पर सूर्यकुमार यादव और पांच पर रॉबिन मिंज को खेलते देखा जा सकता है। इसके अलावा इस टीम की प्लेइंग 11 में बतौर ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या और दीपक चाहर खेलते नजर आ सकते हैं।

इस प्लेइंग 11 में बतौर स्पिनर कर्ण शर्मा और मिशेल सेंटनर वहीं बतौर पेसर जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट की प्लेइंग 11 में एंट्री हो सकती है। बताते चलें कि आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है और इस सीजन मुंबई अपना पहला मैच 23 तारीख को चेन्नई के साथ खेलेगी। इस मैच में हार्दिक पांड्या बैन की वजह से नहीं खेल सकेंगे। इस वजह से सूर्या कप्तानी करते नजर आ सकते हैं। लेकिन बाकि के सभी मैचों में मुंबई की टीम कुछ इसी तरह की प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है।

कुछ ऐसी हो सकती है Mumbai Indians की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, रॉबिन मिंज, हार्दिक पांड्या, दीपक चाहर, मिशेल सेंटनर, कर्ण शर्मा, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह।

आईपीएल 2025 के लिए मुंबई इंडियंस का स्क्वॉड

हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, रयान रिकेल्टन, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, जसप्रीत बुमराह, विल जैक, अश्विनी कुमार, रॉबिन मिंज, रीस टॉपले, श्रीजीत कृष्णन, राज अंगद बावा, कोर्बिन बॉश, विग्नेश पुथुर, मिशेल सेंटनर, सत्यनारायण राजू, मुजीब उर रहमान, दीपक चाहर, बेवॉन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर और कर्ण शर्मा।

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स, 12 फिट तो 3 वजनदार खिलाड़ियों को मौका