Mumbai Indians: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम इस समय मेगा ऑक्शन से पहले आईपीएल (IPL) की तैयारियों में लग गई है। आपको बता दें कि इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी टीमों को अपने कई सारे स्टार खिलाड़ियों को रिलीज करना पड़ सकता है और ऐसे में मेगा ऑक्शन में इन खिलाड़ियों को अपने टीम से जोड़ने के लिए सभी टीमें खूब जोर लगाएंगी।
Mumbai Indians की टीम Ishan Kishan को कर सकती है रिलीज
रोहित शर्मा की कप्तानी में पांच बार इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीत चुकी मुंबई इंडियंस की टीम इस साल मेगा ऑक्शन से पहले अपने स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को टीम से रिलीज कर सकती है। बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज पिछले कुछ समय से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं और उन्हें टीम इंडिया के टी20 विश्व कप स्क्वाड में जगह नहीं मिली थी। इसके साथ ही ईशान किशन को जिम्बॉब्वे दौरे और श्रीलंका दौरे पर भी टीम इंडिया में मौका नहीं मिला। अब खबर आ रही है कि उन्हें मुंबई इंडियंस की टीम भी रिलीज कर सकती है।
Mumbai Indians को छोड़ सकते हैं Jasprit Bumrah
भारतीय क्रिकेट टीम प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस साल इंडियन प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस की टीम को छोड़ सकते हैं और ऐसे में जसप्रीत बुमराह को टीम से रिलीज करना पडे़गा। अगर ऐसा होता है और जसप्रीत बुमराह मेगा ऑक्शन में उतरते हैं, तो इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास के सबसे खिलाड़ी बन सकते हैं। इसके साथ जसप्रीत बुमराह की बोली 50 करोड़ रुपये तक भी जा सकती है। कहा जा रहा है कि इस बार टीमों का पर्स भी काफी बढ़ाया जा सकता है ऐसे में बुमराह पर बड़ी बोली लगनी तय है।
Hardik Pandya से छीनी जा सकती है कप्तानी
इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के दौरान हार्दिक पांड्या की जमकर हूटिंग की गई थी और इसके साथ ही उनका प्रदर्शन भी पूरे आईपीएल सीजन के दौरान काफी खराब रहा था। ना तो उनके बल्ले से रन बन रहे थे और नहीं उनके गेंदों पर विकेट आ रहे थे। इस दौरान उन्होंने मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए अजीबोगरीब फैसले लिए थे। वहीं, कहा जाता है कि तिलक वर्मा से साथ उनका विवाद हुआ था। ऐसे में मुंबई कप्तानी से हटाते हुए उन्हें रिलीज कर सकती है। इसके साथ ही नीता अंबानी, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, नमन धीर, नेहाल वढेरा, टिम डेविड, डेवाल्ड ब्रेविस , पीयूष चावला और क्वेना मफाका को रिलीज कर सकती हैं।