Mumbai Indians

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians): आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरुआत में अभी काफी समय बाकी है लेकिन उससे पहले ही सभी टीमों को लेकर तमाम तरह की खबरें सामने आ रही हैं. इसी बीच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को लेकर भी एक बड़ी खबर सामने आई है.

दरअसल, आईपीएल 2025 से पहले मुंबई में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं और नए खिलाड़ी को टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है. यही नहीं कई दिग्गज खिलाड़ी टीम से रिलीज भी हो सकते हैं और वे दूसरी टीम से खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.

Advertisment
Advertisment

जसप्रीत बुमराह रिटेन के लिए होंगे पहली पसंद

बता दें कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) आईपीएल 2025 के लिए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की रिटेन करने वाली सूची की पहली पसंद होंगे। बुमराह को मुंबई इस बार पहले खिलाड़ी के तौर पर रिटेन कर सकती है.

सामने आ रही मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बुमराह इस टीम के पहले खिलाड़ी होंगे और ऐसे में उनकी सैलरी भी बढ़ाई जा सकती है. बुमराह को मुंबई अब तक एक सीजन के लिए 12 करोड़ रुपये देती थी लेकिन अब यह बढ़कर 15 करोड़ हो सकती है.

सूर्या बन सकते हैं नए कप्तान

रोहित-हार्दिक सहित इन दिग्गजों को मुंबई इंडियंस ने किया रिलीज, सूर्या को बनाया नया कप्तान 1

अगर मुंबई की बात करें तो 2013 से 2023 तक इस टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में थी लेकिन 2024 में उन्हें हटाकर दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को टीम का नया कप्तान बनाया था.

Advertisment
Advertisment

हालाँकि, अब आईपीएल 2025 से पहले मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि हार्दिक को इस बार कप्तानी से हटाया जा सकता है. उनके स्थान पर टीम की कप्तानी स्टार बल्लेबाज और भारत की टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव को सौंपी जा सकती है.

रोहित-हार्दिक हो सकते हैं रिलीज

अगर रिलीज होने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो इसको लेकर अधिक जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन इसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से लेकर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भी शामिल हो सकते हैं. रोहित पहले से ही फ्रैंचाइजी से नाराज हैं और अगर सूर्या को कप्तान बनाया गया तो हार्दिक भी किसी दूसरी टीम में जा सकते हैं.

तो वहीं अगर रिटेन होने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो इमसें विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का नाम शामिल हो सकता है, जबकि तिलक वर्मा को भी रिटेन किया जा सकता है. हालाँकि, अब देखना दिलचस्प होगा कि मुंबई का अंतिम फैसला क्या होता है.

यह भी पढ़ें: ‘6,6,6,6,6,6,6…,’ अफ़ग़ानिस्तान के फ़िक्सर खिलाड़ी की आई सुनामी, इस टीम को कूट-कूटकर किया बेहाल, मात्र 89 गेंदों में जड़ा दोहरा शतक