Posted inक्रिकेट न्यूज़

IPL 2025 से पहले ही मुंबई इंडियंस को लगा बड़ा दोहरा झटका, CSK के खिलाफ मुकाबले से दो दिग्गज बाहर

IPL 2025

IPL 2025 का आग़ाज़ अब महज़ कुछ ही दिनों में होने वाला है. 22 मार्च 2025 से दुनिया की मशहूर लीगों में शुमार इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत होने जा रही है. इस लीग में दो सबसे मज़बूत टीमें मानी जाती है चेन्नई सुपर किंग और मुंबई इंडियंस, दोनों टीमों ने ही अबतक सबसे ज़्यादा बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की है.

इन दो टीमों का मुक़ाबला जब कभी भी रहता है सभी लोग इसको लेकर काफी ज़्यादा उत्साहित रहते हैं. इस आईपीएल सीजन भी ये दोनों टीमें आपस में भिड़ने वाली है लेकिन इस भिड़त से ठीक पहले मुंबई इंडियंस को एक बड़ा झटका लग गया है. आइये आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला.

हार्दिक क्यों होंगे बाहर

IPL 2025

चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल का पहला मुक़ाबला 23 मार्च के दिन खेला जायेगा. लेकिन हैरत की बात ये है की इस मुक़ाबले में मुंबई के दो धाकड़ खिलाड़ी नहीं खेलेंगे. जिसमें खुद मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या का नाम भी शामिल है. दरअसल हार्दिक पंड्या पर एक मैच का बैन लगा है. पंड्या ने पिछले सीजन 3 मुक़ाबलों में स्लो ओवर से गेंदबाज़ी की थी. तभी उनपर ये प्रतिबन्ध लगाया गया था. ऐसे में हार्दिक आईपीएल का अपना पहला मुक़ाबला नहीं खेलेंगे. ऐसे में सवाल ये उठता है की आखिर टीम की कमान कौन संभालेगा. तो इसमें सबसे पहले नाम आता है सूर्यकुमार यादव का. सूर्यकुमार यादव टी20 में भारत की कप्तानी भी सँभालते हैं.

बुमराह की ये है वजह

मुंबई इंडियंस के धाकड़ गेंदबाज़ और मुंबई इंडियंस के बोलिंग लाइनअप की जान जसप्रीत बुमराह भी इस मुक़ाबले में खेलते हुए नज़र नहीं आ सकते हैं. दरअसल जसप्रीत बुमराह को पहले से ही इंजरी आयी हुई है. ऐसी में उनके आईपीएल खेलने को लेकर अभी कुछ स्पष्ट नहीं हैं. इंजरी के कारन ही जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के साथ नहीं थे. ऐसे में ये लगभग तय ही मन जा रहा है की जसप्रीत बुमराह चेन्नई के खिलाफ होने वाले मुक़ाबले में टीम के साथ नज़र नहीं आने वाले हैं. हलाकि अभी तक इसको लेकर कुछ ख़ास स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आयी है.

ये भी पढ़ें : विराट कोहली की RCB से जुड़ेंगे मोहम्मद आमिर, ये मोटी रकम लेकर टीम को पहली बार बनाएंगे चैंपियन

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!