IPL 2025 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने अपना पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चेन्नई के मैदान में खेला है। इस मुकाबले में चेन्नई की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और मुंबई पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान में आई। मुंबई इंडियंस की टीम ने चेन्नई के सामने 156 रनों का लक्ष्य दिया था और चेन्नई ने इस लक्ष्य को आसानी से पार कर लिया। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने कई बड़ी गलतियाँ की हैं और इन्हीं गलतियों की वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
इन गल्तियों की वजह से मिली Mumbai Indians को हार
सलामी बल्लेबाजों ने नहीं ली जिम्मेदारी
टॉस हारकर जब मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम बल्लेबाजी के लिए मैदान में आई तो सलामी बल्लेबाज के तौर पर रोहित शर्मा और रेयान रिकेल्टन की जोड़ी सामने आई। इस जोड़ी से सभी चाहने वालों को एक बेहतरीन शुरुआत की चाह थी लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के रूप में मुंबई इंडियंस को पहला झटका शून्य के स्कोर पर लगा। इसके बाद रेयान रिकेल्टन भी 13 रन बनाकर खलील अहमद का शिकार बने। अगर ये दोनों ही खिलाड़ी अच्छी शुरुआत देने में सफल होते तो टीम एक बड़े स्कोर तक पहुँच सकती थी।
सूर्या का ओवर कॉंफ़िडेंस
इस मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की कप्तानी सूर्यकुमार यादव कर रहे थे और टॉस के दौरान जब ये आए तो ये एक अलग ही कॉन्फिडेंस में नजर आ रहे थे। सूर्यकुमार यादव ने इस दौरान कहा कि, हम यही चाहते थे कि, हमें पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिले। सूर्यकुमार यादव ने फील्डिंग के दौरान भी कई बड़ी गल्तियां की और अगर ये सटीक निर्णय लेते तो निश्चित ही इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस को बेहतरीन जीत मिलती।
बैटिंग ऑर्डर में ऊटपटाँग बदलाव
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की मैनेजमेंट के द्वारा चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले मुकाबले के लिए जिस बैटिंग क्रम को बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था उसमें से कुछ फैसले पूरी तरह से समझ से परे थे। मैनेजमेंट के द्वारा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए विल जैक्स को भेजा गया था। जबकि पिछले कुछ अरसे से 3 नंबर पर तिलक वर्मा ने शानदार खेल दिखाया है और इसी वजह से तिलक को ही भेजना चाहिए था। तिलक इस मैच में नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने के लिए आए थे। इसके साथ ही मैनेजमेंट के द्वारा रॉबिन मींज को नमन धीर से पहले भेजने का फैसला समझ से परे था।
इसे भी पढ़ें – ‘संडे हो या मंडे रोज खाओ अंडे …..’ CSK के खिलाफ जीरो पर आउट हुए हिटमैन, तो फैंस ने सोशल मीडिया पर लगाई खूब लताड़