मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians): आईपीएल 2025 शुरू होने में अभी काफी समय बाकी है लेकिन इसकी सुगबुगाहट अभी से ही शुरू हो चुकी है और सीजन की शुरुआत से पहले ही तमाम तरह की रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं. ऐसे में अब अगले सीजन से पहले मुंबई इंडियंस को (Mumbai Indians) देखना बहुत ही दिलचस्प होने वाला है.
दरअसल, आईपीएल 2024 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी से हटाए जाने के बाद से ही ऐसी ख़बरें सामने आ रही हैं कि टीम में दरार है और मुंबई के इस फैसले से दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) दोनों ही खुश नहीं हैं.
मुंबई ने हार्दिक पांड्या को बनाया था कप्तान
दरअसल, आईपीएल 2024 से पहले ही मुंबई (Mumbai Indians) ने रोहित को हटाकर हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को अपना नया कप्तान नियुक्त किया था और उसके बाद से ही रोहित नाराज चल रहे थे लेकिन उन्होंने इस मुद्दे पर कभी भी कोई बयान नहीं दिया.
रोहित की नाराजगी की वजह से मीडिया में ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि शर्मा मुंबई का साथ छोड़ सकते हैं और वे दूसरी टीम में जा सकते हैं. रोहित ने साल 2013 में टीम की कमान संभाली थी और तबसे अपनी कप्तानी में टीम को 5 बार चैंपियन बनाया. हालाँकि, इसके बाद भी उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया.
सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह छोड़ सकते हैं टीम का साथ
हार्दिक को कप्तान बनाये जाने के बाद से ही मीडिया में ऐसी ख़बरें सामने आ रहीं थी कि टीम मैनेजमेंट के इस फैसले से सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह भी खुश नहीं हैं. ऐसे में वे दोनों टीम का साथ छोड़ सकते हैं और दूसरी टीम की तरफ से खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.
सूर्या को हाल ही में भारत की टी-20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है और ऐसे में अब सवाल उठता है कि क्या भारत की कप्तानी करने के बाद सूर्या हार्दिक की कप्तानी में आईपीएल में मुंबई (Mumbai Indians) खेलते हुए नजर आएंगे. फिलहाल ऐसा होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है और यादव भी टीम से अलग हो सकते हैं.
इस प्रकार हो सकती है Mumbai Indiansकी प्लेइंग इलेवन
पथुम निशंका, कुसल परेरा, तिलक वर्मा, नमन धीर, अभिषेक पोरेल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, वनिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, नुवान तुषारा, आकाश मधवाल.