आईपीएल 2025 को लेकर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खेमे में तैयारी का दौर शुरू हो चुका है। बीसीसीआई ने यह नियम बनाया है कि, अब एक फ्रेंचाइजी के द्वारा अधिकतम 5 खिलाड़ियों को ही रिटेन किया जाएगा वहीं एक खिलाड़ियों को राइट टू मैच कार्ड नियम के तहत स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है।
ऐसे में या मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए समीकरण बिगाड़ने हुए दिखाई दे रहे हैं। दरअसल बात यह है कि, पिछले कुछ सालों में मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों का प्रदर्शन आला दर्जे का रहा है और अब अगर नई रिटेंशन पॉलिसी के तहत खिलाड़ियों को रिटेन करना पड़ा तो टीम पूरी तरह से टूटकर बिखर जाएगी।
नई रिटेंशन पॉलिसी के फेर में फंसी Mumbai Indians
नई रिटेंशन पॉलिसी के तहत अब फ्रेंचाइजी को पहले खिलाड़ी 18 करोड़ की कीमत में रिटेन करना होगा वहीं दूसरे खिलाड़ी के ऊपर 14 करोड रुपए खर्च करने पड़ेंगे। जबकि तीसरा खिलाड़ी 11 करोड़ की कीमत में स्क्वाड के साथ जुड़ेगा तो वहीं चौथा और पांचवा खिलाड़ी क्रमशः 18 और 11 करोड़ की कीमत में टीम के साथ जुड़ते हुए दिखाई देंगे। इसके अलावा टीम एक खिलाड़ी को राइट टू मैच कार्ड के तहत अपने साथ जुड़ने का फैसला कर सकती है।
ऐसे में देखा जाए तो मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए समीकरण बेहद ही मुश्किल नजर आ रहे हैं क्योंकि मुंबई की टीम के पास रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव जैसे धाकड़ खिलाड़ी हैं। अब इनमें से किस खिलाड़ी को रिटेन किया जाएगा और किसी रिलीज किया जाएगा इसको लेकर मैनेजमेंट का सिरदर्द बढ़ सकता है।
इस खिलाड़ी को रिलीज कर सकती है Mumbai Indians
मुंबई के पास रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी हैं। ये सभी खिलाड़ी ऊंची कीमत डीजर्व करते हैं। इसी वजह से इनमें से खिलाड़ियों को रिटर्न कर पाना बेहद ही मुश्किल है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुंबई इंडियंस की मैनेजमेंट के द्वारा टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। जबकि सूर्यकुमार और बुमराह को 18-18 करोड़ की कीमत में टीम के साथ जोड़ा जा सकता है। वहीं रोहित शर्मा को भी मुंबई की स्क्वाड के द्वारा रिटेन किया जा सकता है।
कुछ इस प्रकार था मुंबई का स्क्वाड
रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, हार्विक देसाई, अर्जुन तेंदुलकर, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, जेसन बेहरेनडोर्फ, रोमारियो शेफर्ड, हार्दिक पंड्या (कप्तान), गेराल्ड कोएत्ज़ी, दिलशान मदुशंका, श्रेयस गोपाल, नुवान तुषारा, नमन धीर, अंशुल कंबोज, मोहम्मद नबी, शिवालिक शर्मा।
इसे भी पढ़ें – शमी और दुबे के बाद ये भारतीय खिलाड़ी भी चोटिल होकर 6 महीनों के लिए बाहर, मिस करेगा बोर्डर-गावस्कर सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी