Posted inक्रिकेट न्यूज़

वानखेड़े में कटी मुंबई की नाक, इन 3 बेवकूफियों के चलते बुरी तरह हारी मुंबई इंडियंस

Mumbai lost badly due to these 3 stupidities in Wankhede, Mumbai Indians lost badly

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के बीच खेला जा रहा मुकाबला अब समाप्त हो चुका है। इस मुकाबले को रजत पाटीदार (Rajat Patidar) की कप्तानी वाली आरसीबी ने 12 रनों से जीत लिया है।

आरसीबी की यह इस सीजन की तीसरी जीत है। वहीं मुंबई इंडियंस को चौथी हार का सामना करना पड़ा है। तो आइए जानते हैं कि आज के इस मैच में मुंबई इंडियंस की हार के कारण क्या रहे।

Mumbai Indians को मिली चौथी हार

Mumbai Indians IPL 2025

बता दें कि हार्दिक पांड्या की कप्तानी में आज के इस मैच में मुंबई की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए, जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 209 रन बना सकी और 12 रनों से मुकाबला बैठी। एमआई के लिए सबसे अधिक रन तिलक वर्मा ने बनाए। तिलक ने 56 रनों की पारी खेली। वहीं आरसीबी की ओर से क्रुणाल पांड्या ने चार बल्लेबाजों को पवेलियन पहुंचाया।

टॉस जीत कर खराब फैसला

आज के इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो कि उनके लिए काफी गलत साबित हुआ, क्योंकि आरसीबी के बल्लेबाजों ने विकेट का भरपूर फायदा उठाया और एक के बाद एक बड़े शॉट्स खेलते हुए टीम को 221 के विशालकाय स्कोर तक पहुंचा दिया।

बेदम दिखे मुंबई इंडियंस के गेंदबाज

इस मैच में मुंबई इंडियंस का कोई भी गेंदबाज लय में नजर नहीं आया। हर गेंदबाज महंगा रहा। मुंबई की ओर से केवल जसप्रीत बुमराह एकमात्र ऐसे गेंदबाज रहे, जिनकी इकोनामी 10 से नीचे की रही। उनके अलावा हर गेंदबाज महंगा रहा। ट्रेंट बोल्ट ने 14.20 की इकोनॉमी जबकि दीपक चाहर ने 14.50 की इकोनॉमी से रन खर्च।

टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों का फ्लॉप शो

आज के इस मैच में मुंबई की हार का सबसे बड़ा कारण इस टीम के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों का फ्लॉप रहना रहा। इस टीम ने 38 के स्कोर पर दो विकेट जबकि 79 के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे। इस टीम का चौथा विकेट 99 के स्कोर पर गिरा। इसके बाद तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या ने साझेदारी की मगर वह भी आउट हो गए, जिस वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें: हार्दिक-तिलक की मेहनत बर्बाद, पांड्या की ये गलती पड़ी भारी, वानखेड़े में 10 साल बाद RCB ने रचा इतिहास, 12 रन से मुंबई को हराया

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!