इन दिनों बीसीसीआई विजय हज़ारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट को आयोजित कर रही है और इस टूर्नामेंट का हर एक मुकाबला बेहद ही रोमांचक साबित हो रहा है। इस टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट के कई बेहतरीन खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं और इसी वजह से दर्शकों का उत्साह भी देखने को मिल रहा है।
लेकिन हाल ही में विजय हज़ारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में एक ऐसा मुकाबला खेला गया जिसका नतीजा महज 33 ही गेदों में निकल आया। यह कारनामा डोमेस्टिक क्रिकेट की धुरंधर मानी जाने वाली टीम मुंबई ने अपने नाम किया है।
Vijay Hazare Trophy में मुंबई ने किया मुकाबले को अपने नाम
इन दिनों विजय हज़ारे ट्रॉफी 2025 (Vijay Hazare Trophy 2025) खेली जा रही है और इस टूर्नामेंट में मुंबई की टीम ने अपना वर्चस्व स्थापित कर दिया है। मुंबई की टीम ने हाल ही में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ एक मैच खेला था और इस मैच में मुंबई ने महज 33 गेदों में ही लक्ष्य का पीछा कर लिया और मुकाबले को अपने नाम किया। आगे तो मुंबई के गेंदबाजों ने अरुणाचल प्रदेश के बल्लेबाजों को रन नहीं बनाने दिया और जब टीम ने छोटा लक्ष्य रखा तो मैच को मुंबई के बल्लेबाजों ने जल्द अपने नाम कर लिया है।
इस प्रकार रहा मुकाबले का हाल
अगर बात करें विजय हज़ारे ट्रॉफी 2025 (Vijay Hazare Trophy 2025) में अरुणाचल प्रदेश और मुंबई के दरमियान खेले गए मैच की तो इस मैच में मुमबी की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अरुणाचल प्रदेश की टीम 32.2 ओवरों में 73 रनों पर समिट गई। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम ने इस लक्ष्य को महज 5.3 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
अंगकृष्ण रघुवंशी बने जीत के हीरो
विजय हज़ारे ट्रॉफी 2025 (Vijay Hazare Trophy 2025) में मुंबई और अरुणाचल प्रदेश के दरमियान खेले गए मैच में मुंबई के बल्लेबाज अंगकृष्ण रघुवंशी ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया। इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए रघुवंशी ने 18 गेदों में 9 चौकों और एक छक्के की मदद से 50 रनों की नाबाद पारी खेली। बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेलने की वजह से इन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
इसे भी पढ़ें – 6,6,6,6,64,4,4,4…. विजय हजारे वनडे ट्रॉफी में ऋतुराज गायकवाड़ की करिश्माई पारी, जड़ा 220 रन का दोहरा शतक, जड़े 10 चौके 16 छक्के