Musheer Khan

Musheer Khan: भारत के घरेलू क्रिकेट में आज (05 सितंबर) से दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) के संस्करण के मुकाबले खेले जा रहे है. दलीप ट्रॉफी के पहले मुकाबले में मुशीर खान ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम के लिए अब तक 103 रनों की नाबाद पारी खेल दी है.

जिस कारण से अब ऐसा माना जा रहा है कि मुशीर खान (Musheer Khan) के शतक के कारण अब इन 3 भारतीय खिलाड़ियों का टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का सपना टूट सकता है.

Advertisment
Advertisment

मुशीर खान के शतक के कारण इन खिलाड़ियों का टूटा डेब्यू का सपना

Musheer Khan

मुशीर खान (Musheer Khan) ने दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले मुकाबले में इंडिया बी के लिए खेलते हुए शतकीय पारी खेली. मुशीर खान ने यह पारी बेहद ही कठिन परिस्थिति में खेली. जिस कारण से ऐसा माना जा रहा है कि अब मुशीर खान (Musheer Khan) को सेलेक्शन कमेटी आने वाले समय में टीम इंडिया के लिए डेब्यू का मौका दे सकती है.

अगर मुशीर खान (Musheer Khan) को सेलेक्शन कमेटी आने वाले दिनों में टीम इंडिया के लिए डेब्यू का मौका देती है तो उसके साथ ही घरेलू क्रिकेट निरंतर प्रदर्शन करने वाले तिलक वर्मा, रियान पराग और बाबा इंद्रजीत का टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने का सपना टूट सकता है.

मुशीर खान ने मुश्किल परिस्थिति में दिखाया अपना कैरक्टर

सरफ़राज़ खान (Sarfaraz Khan) के छोटे भाई मुशीर खान को पहली बार नेशनल सेलेक्शन कमेटी ने दलीप ट्रॉफी जैसे इलीट टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए चुना था. जिसके बाद इंडिया बी (INDIA B) के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन ने भी उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल होने का मौका दिया और उन्होंने इस मौके पर शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 205 गेंदों पर शतकीय पारी खेली अपनी टीम की लाज बचाने का कार्य किया. अगर मुशीर खान (Musheer Khan) इंडिया बी के लिए उस समय यह पारी नहीं खेलते हुए इंडिया बी की टीम 100 से अंदर भी ऑलआउट हो सकती थी.

Advertisment
Advertisment

मुशीर खान के फर्स्ट क्लास क्रिकेट के आंकड़े है शानदार

मुशीर खान (Musheer Khan) की बात करें तो उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक 6 मुकाबले खेले है. इन 6 मुकाबलो में मुशीर खान ने 58.77 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 529 रन बनाए है. मुशीर खान ने इस दौरान अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 2 शतकीय और 1 अर्धशतकीय पारी भी खेली है. अगर मुशीर खान (Musheer Khan) कुछ और समय इसी तरह का प्रदर्शन करना कायम रखते है तो मुशीर खान को जल्द ही टीम इंडिया (Team India) के लिए टेस्ट क्रिकेट में खेलने का मौका मिल सकता है.

यह भी पढ़े: ‘6,6,6,6,6,4,4,4,4…,’ दलीप ट्रॉफी में रोहित शर्मा ने मचाया कोहराम, कूट-कूटकर गेंदबाजों को किया बेहाल, 90 की स्ट्राइक से ठोका तूफानी शतक