टीम इंडिया के बल्लेबाज सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान (Musheer Khan) इन दिनों दलीप ट्रॉफी 2024 में हिस्सा ले रहे हैं और इस टूर्नामेंट में ये खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे हैं। मुशीर खान की बल्लेबाजी को देखने के बाद समर्थकों के द्वारा यह कहा जा रहा है कि, एक लंबे समय के बाद बीसीसीआई के पास ढंग का बल्लेबाज आया है।
इसके साथ ही सोशल मीडिया पर यह खबर आई है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा अब मुशीर खान (Musheer Khan) जल्द ही भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही खुश नजर आ रहे हैं।
Musheer Khan को मिल सकता है टीम इंडिया में मौका
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा बांग्लादेश के खिलाफ जिस 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया जाएगा, उस टीम में मुशीर खान (Musheer Khan) को स्पेसलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर मौका दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये आगामी समय में अपने भाई सरफराज खान को रिप्लेस करते हुए दिखाई दे सकते हैं। सरफराज खान ने हाल ही में भारतीय टीम की तरफ से डेब्यू किया था और इनका प्रदर्शन भी बेहद ही शानदार हो रहा था।
TAKE A BOW, MUSHEER KHAN!
181 (373) with 16 fours and 5 sixes, India B was 94/7 and he with Saini took India B to 299/8. A royal rescue by Musheer, the 19-year-old has great resilience. pic.twitter.com/mTRmL4LWc1
— Adarsh Tiwari (@Tiwari45Adarsh) September 6, 2024
Musheer Khan ने खेली आक्रमक पारी
युवा भारतीय बल्लेबाज मुशीर खान (Musheer Khan) दलीप ट्रॉफी में इंडिया बी की टीम से खेल रहे हैं और इस टीम के लिए खेलते हुए इन्होंने बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है। इस मैच में एक वक्त पर इनकी टीम का स्कोर 94 रनों पर 7 विकेट था और उसके बाद इन्होंने नवदीप सैनी के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 205 रनों की साझेदारी की है। इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए मुशीर खान ने 373 गेदों का सामना करते हुए 16 चौकों और 5 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 181 रन बनाए।
कुछ इस प्रकार है Musheer Khan का करियर
अगर बात करें युवा भारतीय बल्लेबाज मुशीर खान (Musheer Khan) के प्रथम श्रेणी करियर की तो इनका करियर बेहद ही छोटा है। इन्होंने अपने छोटे करियर में ही कई इम्पैक्टफुल इनिंग्स खेली हैं। मुशीर ने अभी तक में खेले गए 6 मैचों की 10 पारियों में 58.77 की औसत से 529 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 2 शतकीय और एक अर्धशतकीय पारी खेली है। इनके आकड़ों में आज के मैच का कोई जिक्र नहीं किया गया है।
इसे भी पढ़ें – 6,6,6,6,6,4,4,4,4…. दलीप ट्रॉफी में खतरनाक तरीके से गरजा इस खिलाड़ी का बल्ला, 471 गेंदों पर खेल डाली इतिहास की सबसे बड़ी पारी