टीम इंडिया के बल्लेबाज सरफराज खान ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण कर लिया है, लेकिन इनके छोटे भाई मुशीर खान (Musheer Khan) को अभी भी भारतीय टीम में डेब्यू का बेसब्री के साथ इंतजार है। मुशीर खान एक्सीडेंट की वजह से क्रिकेट से दूर चल रहे हैं मगर कहा जा रहा है कि, ये जल्द ही मैदान में वापसी करते हुए दिखाई दे सकते हैं।
इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि, मुशीर खान (Musheer Khan) के ऊपर आईपीएल की नीलामी में भी पैसों की बारिश हो सकती है। इस खबर को सुनने के बाद मुशीर खान के सभी समर्थक बेहद ही खुश नजर आ रहे हैं।
Musheer Khan को आईपीएल नीलामी में मिल सकती है बड़ी कीमत

मुंबई के युवा बल्लेबाज मुशीर खान के बारे में यह खबर सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही है कि, आईपीएल 2025 की नीलामी में ये हॉट पिक्स में हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इनके पीछे प्रीति जिंटा की मालिकाना हक वाली पंजाब किंग्स पैसे बहाते हुए दिखाई दे सकती है। पंजाब की टीम को टॉप ऑर्डर में एक ऐसे बल्लेबाज की तलाश है जो अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ टीम के पूरे बल्लेबाजी क्रम को एंकर करे। मुशीर खान में वो क्षमता है जो 140+ के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए पारी को संभाल सकते हैं।
ये 2 टीमें भी लगा सकती हैं बड़ी बोली
युवा बल्लेबाज मुशीर खान के हवाले से यह खबर सोशल मीडिया पर आई है कि, इनके ऊपर अन्य फ्रेंचाईजियों के द्वारा भी बड़ी बोली लगाई जा सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी के द्वारा भी नीलामी में मुशीर के ऊपर बोली लगाई जा सकती है। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही खुश नजर आ रहे हैं।
सरफराज भी हो सकते हैं नीलामी का हिस्सा
टीम इंडिया के बल्लेबाज सरफराज खान को आईपीएल 2024 की नीलामी में किसी भी टीम के द्वारा नहीं खरीदा गया था और ये अनसोल्ड रहे थे। लेकिन अब कहा जा रहा है कि, आईपीएल 2025 में इनके ऊपर कई फ्रेंचाईजियों के द्वारा बोली लगाई जा सकती है। इन्होंने आईपीएल में कुल 50 मैच खेले हैं जिसमें से इन्होंने 130.58 की स्ट्राइक रेट से 585 रन बनाए हैं।
इसे भी पढ़ें – गौतम गंभीर को मिल गया बहाना, जल्द टीम इंडिया में विराट कोहली की छुट्टी करेगा 12th फेल’ डायरेक्टर का बेटा