Musheer Khan's inning of 183 runs ended the career of these 4 players, now they will never wear Team India's jersey.

मुशीर खान (Musheer Khan): बांग्लादेश के साथ खेले जाने वाले 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान बहुत जल्द किया जा सकता है। जबकि अभी टेस्ट सीरीज से पहले दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) खेला जा रहा है। जिसमें युवा खिलाड़ी मुशीर खान (Musheer Khan) ने शानदार बल्लेबाजी की है।

जिसके चलते अब मुशीर खान टीम इंडिया में बहुत जल्द टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं। जबकि मुशीर खान ने शानदार पारी खेलकर टीम इंडिया के 4 बल्लेबाजों का करियर खतरे में डाल दिया है। जिसके चलते अब उन 4 खिलाड़ियों को आगे मौका मिलना मुश्किल हो सकता है।

Advertisment
Advertisment

Musheer Khan ने खेली 183 रनों की पारी

मुशीर खान की 183 रन की पारी ने खत्म कर दिया इन 4 खिलाड़ियों का करियर, अब कभी नहीं पहनेंगे टीम इंडिया की जर्सी 1

भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी मुशीर खान (Musheer Khan) अभी 19 साल के हैं और उन्होंने दलीप ट्रॉफी के अपने डेब्यू मैच में ही शानदार बल्लेबाजी की और शतक लगाया। मुशीर खान दलीप ट्रॉफी 2024 में इंडिया बी टीम की तरफ से खेल रहें हैं।

इंडिया बी टीम की तरफ से खेलते हुए मुशीर खान ने इंडिया ए के खिलाफ 183 रनों की पारी खेली। मुशीर खान ने 373 गेंदों में 183 रन की पारी खेली। अपनी पारी में मुशीर ने 16 चौके और 5 छक्के लगाए। जिसके चलते इंडिया बी टीम पहली पारी में 321 रन बनाने में सफल रही।

अब इन 4 खिलाड़ियों को नहीं मिल सकता है मौका

टीम इंडिया के लिए मुशीर खान अब बहुत जल्द डेब्यू कर सकते हैं और मिडिल आर्डर में खेल सकते हैं। जिसके चलते अब टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, देवदत्त पडिकल और केएल राहुल का करियर खतरे में पड़ गया है।

Advertisment
Advertisment

क्योंकि, मुशीर खान ने एक बेहद ही शानदार पारी खेली है। जिसके चलते अब इन बल्लेबाजों पर दवाब आ गया है। अगर अय्यर, रजत, पडिकल और राहुल अब टेस्ट में फ्लॉप होते हैं तो मुशीर खान इन खिलाड़ियों को टीम इंडिया टेस्ट टीम में रिप्लेस कर सकते हैं।

शानदार है फर्स्ट क्लास करियर

बात करें अगर, टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान की फर्स्ट क्लॉस करियर की तो उन्होंने अबतक 6 मुकाबले खेलें हैं। जिसमें उन्होंने 10 पारियों में 58 की औसत से 529 रन बनाए हैं। जबकि मुशीर खान अबतक फर्स्ट क्लास में 2 शतक और 1 अर्धशतक ठोक चुकें हैं। बता दें कि, मुशीर खान स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं और अबतक उन्होंने 7 विकेट भी झटके हैं।

Also Read: अब टीम इंडिया को नहीं रही हार्दिक की जरूरत, अगरकर ने खोज निकाला तगड़ा रिप्लेसमेंट, गेंदबाजी के साथ करता तूफानी बल्लेबाजी