Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

मुश्फिकुर रहीम ने ODI में मचाया कोहराम, आयरलैंड के खिलाफ 60 गेंदों पर शतक ठोक हिलाई दुनिया

Mushfiqur Rahim wreaked havoc in ODI, shocked the world by scoring a century in 60 balls against Ireland

मुश्फिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) बांग्लादेश क्रिकेट टीम के तमाम स्टार खिलाड़ियों में टॉप पर आते हैं और वह न सिर्फ बांग्लादेश के बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट के तमाम खिलाड़ियों ने गिने जाते हैं। उन्होंने अपनी आतिशी पारी से बांग्लादेश टीम को कई मैचों में जीत दिलाई है और उनकी टीम को उन्होंने कुछ इसी अंदाज में आयरलैंड के खिलाफ भी जीत दिलाई है, जिसकी चर्चा जोरों पर है। तो आइए उनकी इस आतिशी पारी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Mushfiqur Rahim ने खेली आतिशी पारी

mushfiqur rahim

दरअसल, मुश्फिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) बांग्लादेश क्रिकेट टीम के एक ऐसे बल्लेबाज हैं, जोकि अधितकर मैचों में टीम को जीत दिलाते दिखाई देते हैं। मुश्फिकुर रहीम हमेशा मैच की सिचुएशन के अनुसार खेलते दिखाई देते हैं और उन्होंने कई बार ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की है।

उन्होंने अपने इसी अंदाज में आयरलैंड टीम के खिलाफ भी महज 60 गेंदों पर शतक ठोक इतिहास रच दिया था। रहीम ने यह कारनामा बीते साल किया था और उस दौरान उनकी इस पारी की काफी सराहना की गई थी। एक बार फिर उनकी यह पारी चर्चाओं में आ गई है। चूंकि हाल ही में भारतीय टीम के खिलाफ उनका प्रदर्शन काफी औसत रहा था।

आयरलैंड के खिलाफ मुश्फिकुर रहीम ने मचाया था कोहराम

बता दें कि मुश्फिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) ने बीते साल आयरलैंड के खिलाफ हुए 3 वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में 60 गेंदों में 100 रन बनाए थे। उन्होंने उस दौरान 14 चौके और 2 छक्के जड़े थे। रहीम ने उस पारी में मात्र 60 गेंदों में 100 रन बनाकर इतिहास रच दिया था। उन्होंने अपनी इस पारी के साथ ही बांग्लादेश की ओर से सबसे तेज वनडे शतक जड़ने का रिकॉर्ड बना दिया था।

उस मुकाबले में उनके अलावा नजमुल हुसैन शान्तो ने भी 73 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। हालांकि आयरलैंड टीम को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिल सका था और यह मैच बेनतीजा रहा था। मुश्फिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) के वनडे करियर की बात करें तो अब तक वह 271 मैचों में 9771 रन बना चुके हैं।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4,4…. 14 चौके 5 छक्के, हेनरिच क्लासेन ने दिखाया अपना प्रचंड रूप, वेस्टइंडीज के खिलाफ मात्र 54 गेंद पर ठोका ODI शतक

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!