इन दिनों दलीप ट्रॉफी खेली जा रही है और दलीप ट्रॉफी में मुशीर खान (Mushir Khan) इंडिया B की टीम का हिस्सा हैं। इस टूर्नामेंट में युवा बल्लेबाज मुशीर खान ने इंडिया B की तरफ से खेलते हुए शानदार शतकीय पारी खेल दी है और इस पारी की बदौलत ही टीम की स्थिति सुधरी हुई दिखाई दे रही है।
लेकिन इसके साथ ही यह भी खबर आ रही है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा मुशीर खान (Mushir Khan) को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली घरेलू सरजमीं पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में इन्हें मौका दिया जा सकता है।
Mushir Khan को मिल सकता है टीम इंडिया में मौका
युवा बल्लेबाज मुशीर खान (Mushir Khan) के बारे में यह खबर आ रही है कि, इंडिया B की तरफ से शानदार शतकीय पारी खेलने के बाद इन्हें भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये भारतीय टीम में बतौर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज शामिल हो सकते हैं। कुछ लोगों का मानना है कि, मुशीर खान को भारतीय टीम में इनके बड़े भाई सरफराज खान की जगह पर टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है। सरफराज खान को टीम इंडिया की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में डेब्यू का मौका दिया जा सकता है।
Mushir Khan ने खेली शानदार शतकीय पारी
युवा बल्लेबाज मुशीर खान (Mushir Khan) दलीप ट्रॉफी में इंडिया B की टीम से खेल रहे हैं और इन्होंने इंडिया A के खिलाफ खेलते हुए शानदार शतकीय पारी खेल दी। इस मैच में मुशीर नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए आए तो एक-एक करके सभी विकेट धीरे-धीर गिरते गए और 7 विकेट 94 रनों पर गिर गए। इसके बाद नवदीप सैनी के साथ मिलकर इन्होंने पारी को संभाला और बेहतरीन शतक लगा दिया। इस मैच में ये 227 गेदों का सामना करते हुए 2 छक्कों और 10 चौकों की मदद से 105 रन बनाकर नाबाद खड़े हुए हैं।
HUNDRED FOR MUSHEER KHAN…!!!!
What a knock from the 19-year-old against the Big Boys, India B were 94 for 7, and then Musheer smashed an unbelievable hundred, A knock to remember on his Debut at Chinnaswamy. pic.twitter.com/Lmkuc0zwoT
— Adarsh Tiwari (@Tiwari45Adarsh) September 5, 2024
शानदार रहा है प्रथम श्रेणी करियर
अगर बात करें मुशीर खान (Mushir Khan) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अभी तक सिर्फ 6 मैच ही खेले हैं और इस दौरान इन्होंने 10 पारियों में 58.77 की औसत से 529 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 2 शतकीय और एक अर्धशतकीय पारी खेली है। इस स्टैट्स में आज की पारी को सम्मिलित नहीं किया गया है।