शुभमन गिल (Shubman Gill): टीम इंडिया अभी इंग्लैंड के साथ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। जिसमें स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को आराम दिया गया है। जिसके चलते गिल अभी रणजी ट्रॉफी में खेल रहे हैं। शुभमन गिल का हालिया फॉर्म टेस्ट फॉर्मेट में कुछ खास नहीं रहा है।
जिसके चलते उन्होंने घरेलु क्रिकेट में रणजी ट्रॉफी में खेलने का फैसला किया है। शुभमन गिल (Shubman Gill) पंजाब की तरफ से खेल रहे हैं। जबकि इस बीच उन्होंने अपनी जमकर तारीफ की और बताया कि, मैं कभी भी अपनी फॉर्म को लेकर चिंतित नहीं रहा।
Shubman Gill ने की अपनी खुद तारीफ!
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने मीडिया से बात करते हुए अपने टेस्ट फॉर्म को लेकर अपनी ही तारीफ करी और उन्होंने कहा कि, “लाल गेंद से बल्लेबाजी चिंता का विषय है। मुझे लगता है कि लाल गेंद से। मैं जिन मैचों में खेलता हूं, उनमें मुझे बहुत अच्छे 25-30 रन मिलते हैं। उन क्षणों में कभी-कभी मैं बड़े रन बनाने में सक्षम होने के लिए खुद पर बहुत अधिक दबाव डालता हूं। मैं कभी-कभी अपना ध्यान और एकाग्रता खो देता हूं।” गिल के इस बयान के बाद कुछ फैंस उनका मजाक बना रहे हैं। क्योंकि, गिल का टेस्ट क्रिकेट में बेहद ही खराब प्रदर्शन रहा है।
Gill said “Red-ball batting is a concern, I think with the red ball, in the matches that I play, I get very good 25-30 runs, in those moments, sometimes I put too much pressure on myself to be able to score big runs – I sometimes lose my focus & concentration”. [PTI] pic.twitter.com/SgjwbGVE1o
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 26, 2025
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हुए थे फ्लॉप
ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच खेले गए 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा था। जिसके चलते अब उन्हें टीम इंडिया के टेस्ट टीम फॉर्मेट से बाहर करने की मांग की जा रही है। हालांकि, शुभमन गिल ने रणजी ट्रॉफी में पंजाब टीम की तरफ से खेलते हुए दूसरी पारी में शतक लगाया है। जिसके चलते अब माना जा रहा है कि, शुभमन गिल अपनी पुरानी फॉर्म में वापस आ गए हैं।
कुछ ऐसा रहा टेस्ट करियर
बात करें अगर, शुभमन गिल के टेस्ट करियर की तो उन्होंने अबतक टीम इंडिया के लिए 32 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। जिसमें उनके नाम महज 35 की औसत से 1893 रन हैं। टॉप आर्डर में बल्लेबाजी करने वाले गिल का औसत महज 35 का है। जिसके चलते उन्हें अभी टेस्ट फॉर्मेट का बेहतरीन बल्लेबाज नहीं माना जा रहा है। गिल अबतक टेस्ट में 5 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं।