Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

“मेरे खिलाड़ी लप्पेबाजी नहीं करते…..”खराब प्रदर्शन कर रहे बल्लेबाजों के सपोर्ट में उतरे Pat Cummins

"My players don't do laps..." Pat Cummins came out in support of the underperforming batsmen

पैट कमिंस (Pat Cummins) की कप्तानी में आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद को एक के बाद एक मैचों में हार का सामना करना पड़ रहा है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मैच में भी सनराइजर्स हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में इस टीम की हार का कारण इस टीम के बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन रहा।

लेकिन इसके बावजूद पैट कमिंस (Pat Cummins) अपने खिलाड़ियों को सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने मैच खत्म होने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में अपने खिलाड़ियों के सपोर्ट में काफी कुछ कहा है। तो आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या बयान दिया है।

Pat Cummins ने कही ये बात

Pat Cummins

इस सीजन का अपना पांचवा मुकाबला गंवाने के बाद पैट कमिंस (Pat Cummins) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा यह सबसे आसान विकेट नहीं था। कुछ रन कम थे, हम बल्ले से कुछ और रन बनाना चाहते थे। कमिंस ने बताया कि यह काफी मुश्किल विकेट था, उन्हें उम्मीद थी कि विकेट फ़ास्ट होगा और तेज गति से रन बनेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा फाइनल में अपनी जगह बनाने के लिए हमें घर से बाहर अच्छा खेलना होगा। लेकिन अभी तक हम ऐसा नहीं कर सके हैं। हमारे पास छोटा सा ब्रेक है और हमें अपना अगला मैच घर में खेलना है। हमें घर में खेलने का अच्छा अनुभव है। उन्होंने बताया कि लड़कों ने पावरप्ले में अच्छा प्रदर्शन किया और लापरवाही से हीटिंग नहीं की।

सिर्फ 162 रन बना सकी हैदराबाद की टीम

पैट कमिंस (Pat Cummins) ने यह तो ठीक कहा कि उनके खिलाड़ियों ने लापरवाही से हीटिंग नहीं की। लेकिन उनकी टीम कुछ ज्यादा ही डिफेंसिव मोड में चली गई, जिस वजह से सिर्फ 162-5 रन ही बना सकी। इस टीम की ओर से अभिषेक शर्मा ने सबसे अधिक 40 रन बनाए। वहीं ट्रेविस हेड ने 29 गेंद में 28 रन और नीतीश कुमार रेड्डी ने 21 गेंद में 19 रन की पारी खेली। इन खिलाड़ियों के काफी स्लो खेलने के वजह से ही यह टीम सिर्फ 162 रन के स्कोर तक पहुंच सकी।

मुंबई में चार विकटों से जीता मैच

163 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने शुरुआत से ही तेज गति से रन बनाना जारी रखा और 18.1 ओवर में 166-6 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस दौरान इस टीम के लिए विल जैक्स ने सबसे अधिक 36 रन बनाए। गेंदबाजी में कप्तान पैट कमिंस तीन विकेट लेने में सफल रहे।

यह भी पढ़ें: Travis Head ने बनाए 1000 रन तो वहीं Rohit ने लगाए 100 छक्के, MI vs SRH मुकाबले के दौरान बने कुल 10 रिकॉर्ड्स

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!